सहारनपुर : सपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को सहारनपुर पहुंचे. सहारनपुर पहुंचकर उन्होंने तीतरों में जनसभा को संबोधित किया. संबोधन के दौरान अखिलेश यादव ने यूपी सरकार व बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, कि बीजेपी सिर्फ सपा सरकार में किए गए विकास कार्यों में अपने नाम का पत्थर लगाने का काम कर रही है. बीजेपी की सरकार ने नोटबंदी के समय सभी को लाइन में खड़ा कर दिया. सपाध्यक्ष ने कहा, यूपी की गद्दी पर बैठे योगी आदित्यनाथ धन की चाह रखते हैं. बीजेपी और यूपी सरकार ने गरीबों के लिए कोई कार्य नहीं किया है. बीजेपी की सरकार ने सिर्फ पूंजीपतियों के लिए कार्य किया है.
बता दें, कि सपाध्यक्ष अखिलेश यादव यूपी सरकार में मंत्री रहे स्व. चौधरी यशपाल की 100वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सहारनपुर गए थे. सहारनपुर पहुंचे अखिलेश यादव का सपा समर्थकों ने फूल मालाओं से स्वागत किया. उसके बाद सपा सुप्रीमों ने स्व. चौधरी यशपाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए.
कार्यक्रम में संबोधन के दौरान अखिलेश यादव ने यूपी सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने लखीमपुर घटना का जिक्र करते हुए यूपी सरकार को किसान विरोधी बताया. अखिलेश यादव ने कहा, कि योगी पुरुष को दूर-दूर तक धन-दौलत की चाह नहीं रखनी चाहिए. योगी पुरुष मोह माया से विरक्त होता है, उसे किसी संपत्ति अथवा दौलत की चाह नहीं होती है. योगी का अर्थ सभी को एक नजर और सेवा भाव से देखना है, लेकिन यूपी के सीएम को गद्दी का लालच है. यूपी में बैठे योगी केवल धन संपप्ति और पावर की चाह रखते हैं.