सहारनपुर: जिलेवासियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर 165 हो गई है. कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच की गई थी, जिसमें 12 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके बाद अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 177 से घटकर 165 हो गई है. अभी भी 100 से अधिक लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. इसकी जानकारी सीएमओ डॉ. बीएस सोढी ने दी है.
सहारनपुर में अभी तक 186 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 169 लोगों के इलाज के बाद दोबारा जांच कराई गई है, जिसमें से 12 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. बाकी लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. इसी के साथ जिले में एक्टिव संक्रमित मामलों की संख्या 177 से घटकर 165 हो गई है. अब जिले में कुल 165 एक्टिव केस हैं और 21 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. कई एक्टिव मरीजों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.