ETV Bharat / state

सहारनपुर: कोरोना के बारे में झूठी अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस करेगी कार्रवाई - अफवाह फैलाने पर कार्रवाई

यूपी के सहारनपुर जिले में कोरोना की झूठी खबर फैलाने वालों पर पुलिस सख्त हो गई है. एसपी सिटी ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करने जा रही है.

एसपी  सिटी सहारपुर
एसपी सिटी सहारपुर
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 3:33 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: पुलिस लाइन में तैनात एक महिला कांस्टेबल को कोरोना पॉजिटिव बताकर अफवाह फैलाई जा रही है. जिसको लेकर एसपी सिटी ने कहा कि अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ा ऐक्शन लिया जाएगा. वहीं महिला कांस्टेबल का भाई कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिसके बाद महिला कांस्टेबल समेत उसके पूरे परिवार को क्वारंटाइन किया गया है.

वाट्सएप पर फैलाई जा रही अफवाह
इस अफवाह को सबसे ज्यादा वाट्सएप ग्रुपों के द्वारा फैलाया जा रहा है. एसपी सिटी ने कहा कि इस मैसेज को आगे फॉरवर्ड करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि महिला कांस्टेबल पुलिस लाइन में तैनात है जबकि उसका भाई जो कोरोना पॉजिटिव आया है वह थाना जनकपुरी क्षेत्र का रहने वाला है.

महिला सिपाही को किया गया है क्वारंटाइन
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला सिपाही पुलिस लाइन में तैनात है. उसका भाई थाना जनकपुरी क्षेत्र में रहता है उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग के नियम के अनुसार पॉजिटिव मिलने वाले लोगों के क्लोज कांटेक्ट में रहने वालों को क्वारंटीन सेंटर में रखा जाता है. इसलिए महिला कांस्टेबल और उसके परिजनों को क्वारंटाइन किया गया है.

ग्रुप एडमिन से की गई है अपील
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर महिला कांस्टेबल को कोरोना पॉजिटिव बता कर अफवाह फैलाई जा रही है. ऐसे लोगों पर हम कार्रवाई करने जा रहे हैं. साथ ही ग्रुप एडमिन को भी ऐसे लोगों पर लगाम लगाने को कहा है. वहीं ग्रुप में जुड़े सभी लोगों से अपील की है कि बिना पुष्टि के कोई भी ऐसे मैसेज को आगे फॉरवर्ड न करें जिससे कि अन्य लोग भी भ्रमित हों.

सहारनपुर: पुलिस लाइन में तैनात एक महिला कांस्टेबल को कोरोना पॉजिटिव बताकर अफवाह फैलाई जा रही है. जिसको लेकर एसपी सिटी ने कहा कि अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ा ऐक्शन लिया जाएगा. वहीं महिला कांस्टेबल का भाई कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिसके बाद महिला कांस्टेबल समेत उसके पूरे परिवार को क्वारंटाइन किया गया है.

वाट्सएप पर फैलाई जा रही अफवाह
इस अफवाह को सबसे ज्यादा वाट्सएप ग्रुपों के द्वारा फैलाया जा रहा है. एसपी सिटी ने कहा कि इस मैसेज को आगे फॉरवर्ड करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि महिला कांस्टेबल पुलिस लाइन में तैनात है जबकि उसका भाई जो कोरोना पॉजिटिव आया है वह थाना जनकपुरी क्षेत्र का रहने वाला है.

महिला सिपाही को किया गया है क्वारंटाइन
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला सिपाही पुलिस लाइन में तैनात है. उसका भाई थाना जनकपुरी क्षेत्र में रहता है उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग के नियम के अनुसार पॉजिटिव मिलने वाले लोगों के क्लोज कांटेक्ट में रहने वालों को क्वारंटीन सेंटर में रखा जाता है. इसलिए महिला कांस्टेबल और उसके परिजनों को क्वारंटाइन किया गया है.

ग्रुप एडमिन से की गई है अपील
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर महिला कांस्टेबल को कोरोना पॉजिटिव बता कर अफवाह फैलाई जा रही है. ऐसे लोगों पर हम कार्रवाई करने जा रहे हैं. साथ ही ग्रुप एडमिन को भी ऐसे लोगों पर लगाम लगाने को कहा है. वहीं ग्रुप में जुड़े सभी लोगों से अपील की है कि बिना पुष्टि के कोई भी ऐसे मैसेज को आगे फॉरवर्ड न करें जिससे कि अन्य लोग भी भ्रमित हों.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.