सहारनपुर: जिले में हाल ही में चार दिन पहले जंगल ग्राम लाखनौर में एक 68 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने स्कूटी और मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया है.
थाना नागल क्षेत्र के लाखनौर में 68 वर्षीय बुजुर्ग की लाठी-डंडे व धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई थी. शव मृतक के खेत में मिला था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी की तलाश कर रही थी.
शुक्रवार को पुलिस और सर्विलांस टीम ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार बुजुर्ग की हत्या पैसे के लेनदेन में की गई है. जानकारी के अनुसार मृतक दिगंबर सिंह ने अरुण कुमार पुत्र विनोद कुमार को ब्याज पर पैसे दिए थे, जिसे अरुण ने वापस लौटा दिए थे. इसके बाद भी दिगंबर फोन कर उसे परेशान करता था, जिसके बाद युवक ने उसके खेत में जाकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.
वहीं एसपी देहात अशोक कुमार मीणा ने बताया कि 28 जुलाई को नागला के लाखनौर निवासी दिगंबर की हत्या उसकी खेत में की गई थी. उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक की ओर से तीन टीमें गठित की गई थीं और आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू और एक स्कूटी बरामद की गई है.