ETV Bharat / state

Accident in Saharanpur: वाहन ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत व दूसरा गंभीर - One killed in Saharanpur road accident

सहारनपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां एक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

Accident in Saharanpur
Accident in Saharanpur
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 10:36 PM IST

सहारनपुरः जिले में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. बेहट कस्बे में स्थित वन विभाग की नर्सरी के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां एक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरे युवक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि बेहट कलां थाना कोतवाली फतेहपुर का रहने वाला सुमित (25) पुत्र प्रकाश अपने एक साथी अंकित (20) जो बेहट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेखपुरा का रहने वाला है, उसके साथ बाइक से शादी के कार्ड बांटकर वापस लौट रहा थे. इस दौरान जब ये वह बेहट कस्बे के निकट सरकारी नर्सरी के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे किसी अज्ञात वाहन से मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत हो गई.

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि इसमें बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना राहगीरों ने बेहट पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने सुमित को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरे युवक की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया हैं. पुलिस ने मृतक युवक के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं. पीड़ित परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं आई हैं. तहरीर आने पर कार्रवाई अमल में लायी जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Building Collapsed In Lucknow : 13 साल पहले बिल्डिंग को गिराने का आदेश देकर भूल गए थे अफसर

सहारनपुरः जिले में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. बेहट कस्बे में स्थित वन विभाग की नर्सरी के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां एक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरे युवक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि बेहट कलां थाना कोतवाली फतेहपुर का रहने वाला सुमित (25) पुत्र प्रकाश अपने एक साथी अंकित (20) जो बेहट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेखपुरा का रहने वाला है, उसके साथ बाइक से शादी के कार्ड बांटकर वापस लौट रहा थे. इस दौरान जब ये वह बेहट कस्बे के निकट सरकारी नर्सरी के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे किसी अज्ञात वाहन से मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत हो गई.

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि इसमें बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना राहगीरों ने बेहट पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने सुमित को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरे युवक की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया हैं. पुलिस ने मृतक युवक के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं. पीड़ित परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं आई हैं. तहरीर आने पर कार्रवाई अमल में लायी जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Building Collapsed In Lucknow : 13 साल पहले बिल्डिंग को गिराने का आदेश देकर भूल गए थे अफसर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.