सहारनपुर: सहारनपुर वासियों के लिए जल्द ही विश्वविद्यालय का सपना पूरा होगा. विश्वविद्यालय को लेकर भूमि के लिए प्रशासन ने कवायद की तेज कर दी है. जमीन के लिए किसानों को मुआवजा दिया जा रहा है. पिछले कई दशकों से सहारनपुर जनपद में विश्वविद्यालय की मांग चली आ रही थी. इसके चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सहारनपुर में विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा की थी.
- विश्वविद्यालय बनाने को लेकर किसान चार गुना मुआवजे की मांग कर रहे थे लेकिन अब दो गुने मुआवजे पर सहमति बन चुकी है.
- पंवारका डिग्री कॉलेज के पास ही लगभग 50 एकड़ जमीन खरीदी जाएगी.
- गौरतलब है कि शासन की ओर से पंवारका में जूनियर हाईस्कूल और विश्वविद्यालय की जमीन हस्तांतरित कराने के साथ ही किसानों की भूमि खरीदने के निर्देश दिए गए है.
- सहारनपुर के नौजवानों को पढ़ाई करने के लिए अब इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा और अपने शहर में रहकर ही आगे की पढ़ाई पूरी कर सकेंगे.
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सहारनपुर में विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा की थी जो अब पूरी होने जा रही है.
सहारनपुर विश्वविद्यालय पंवारका ब्लॉक में सहारनपुर मुख्यालय से लगभग 13-14 किलोमीटर दूर राजकीय महाविद्यालय पंवारका के स्थान को पसंद किया गया है. राज्य सरकार द्वारा भी सैद्धांतिक सहमति दे दी गई है. लगभग 10 एकड़ की जमीन राजकीय महाविद्यालय और सरस्वती इंटर कॉलेज की है, इसके अतिरिक्त भी करीब 39-40 एकड़ जमीन राजकीय महाविद्यालय के पीछे की तरफ ले ली गई है. शीघ्र ही इसके संबंध में राज्य सरकार से अनुमति प्राप्त होने के बाद बैनामे की कार्रवाई की जाएगी.
आलोक कुमार पांडे, जिलाधिकारी