सहारनपुर: फतवों की नगरी देवबंद के लिए अच्छी खबर आई है, जहां 94 कोरोना पॉजिटिव मरीजो में से 70 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं पिछले 10 दिनों में कोई पॉजिटिव मरीज भी नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
भारी संख्या में विदेशी जमाती शामिल
देवबंद में मरकज की जमात से आए लोग और इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम के छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं दर्जनों विदेशी जमातियों में भी संक्रमण मिला था, जिसके बाद पूरे देवबंद को हॉटस्पॉट बनाकर सील कर दिया गया था. देवबंद समेत जिले के हॉटस्पॉट इलाको में अभी कोई बदलाव करने की संभावना नहीं है.
अभी देवबंद में रहेगी कड़ाई
डीएम अखिलेश सिंह ने बातचीत में बताया कि जिले में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या कुल 41 रह गई है. जिले में कुल 192 पॉजिटिव मरीजों में से 151 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.
सहारनपुर के साथ कस्बा देवबंद में भी मरीजों की संख्या में लगातार कमी आई है. बावजूद इसके जब तक किसी हॉटस्पॉट क्षेत्र में पिछले 28 दिनों में एक भी केस रिपोर्ट किया गया है, तब तक उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन के रूप में ही रखा जाएगा.
होम डिलीवरी रहेगी जारी
डीएम ने कहा कि ऐसे क्षेत्रों में पूरी कड़ाई से लॉकडाउन का पालन कराया जाएगा और पूर्व की भांति सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति घर पर ही कराई जाएगी. किसी भी व्यक्ति को क्षेत्र से बाहर जाने या बाहर से क्षेत्र में आने की अनुमति नहीं होगी. स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी के मुताबिक 28 दिन में कोरोना मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की रिपोर्ट कभी-कभी पॉजिटिव आ जाती है.