ETV Bharat / state

यहां 7 वर्षीय बच्चा जहरीले सांपों के साथ खेलता है, VIDEO देखकर दंग रह जाएंगे आप - Saharanpur Shaurya catches snake

सहारनपुर में कक्षा दो में पढ़ने वाला 7 वर्षीय बच्चा बेखौफ होकर जहरीले सांपों को पकड़ता है. इसके साथ ही वह और उसके पिता मिलकर सांपों का इलाज भी करते है.

जहरीले
जहरीले
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 7:31 PM IST

जहरीले सांपों को पकड़ने वाले पिता और पुत्र ने बताया

सहारनपुरः सांप को देखते ही जहां लोग डरने लग जाते हैं. वहीं जिले में 7 वर्षीय बच्चा जहरीले सांपों के साथ खेलता है. खेड़ा अफगान के रहने वाले 7 वर्षीय बच्चे का सांप पकड़ते हुए देखकर आप भयभीत हो जाएंगे. सांप पकड़ने में माहिर यह बच्चा इनका इलाज भी करता है.

खेड़ा अफगान गांव (Kheda Afghan Village) के रहने वाले श्रवण कुमार कश्यप लगातार 32 सालों से सांप पकड़ने का काम करते हैं. उनके सांप पकड़ने का दृष्य देखने वालों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इसी तरह उन्होंने अपने 7 वर्षीय बेटे शौर्य कश्यप को भी सांप पकड़ने में माहिर बना दिया है. पिता पुत्र की यह जोड़ी घायल हुए सांपों का इलाज भी बखूबी से करती है. शौर्य कक्षा 2 में पढ़ाई करता है. वह पढ़ाई करने के साथ ही जहरीले से जहरीले सांप को भी जिंदा पकड़ने की कला में माहिर है.

शौर्य ने बताया कि वह 2 साल से पिता के साथ सांपों को पकड़ रहा है. वह कैसे भी सांप हो, सभी को पकड़ लेता है. उसने बताया कि उसे सांपों से बिल्कुल डर नहीं लगता है. पिछले 2 साल से लोगों के घरों, स्कूल या फिर अस्पताल से सांप पकड़ कर जंगल में छोड़ने का काम कर रहा है. कई प्रजाति के जहरीले सांपों को पकड़ चुका है. शौर्य ने बताया कि उसकी इच्छा है कि वह आगे चलकर वैज्ञानिक बने और दुनिया में सांपों के काटने से होने वाली मौत के विषय पर शोध करें. ताकि सांप के काटने के कारण हो रही मृत्यु दर में कमी आ सके. श्रवण कुमार कश्यप ने बताया कि वह 32 सालों से सांप पकड़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि दुनिया में सांप बहुत जहरीला जंतु होता है. लेकिन उसे सांपों को पकड़ने में बिल्कुल डर नहीं लगता है. वह इस काम में अपने बेटे को भी माहिर बना दिया है. सांप काटने का उपचार भी उसके पास है. वह सांपों को पकड़ने के साथ ही उनका इलाज भी करता है.

यह भी पढ़ें- श्मशान घाट के मंदिर में रहने वाले अघोरी बाबा की गला काटकर हत्या

जहरीले सांपों को पकड़ने वाले पिता और पुत्र ने बताया

सहारनपुरः सांप को देखते ही जहां लोग डरने लग जाते हैं. वहीं जिले में 7 वर्षीय बच्चा जहरीले सांपों के साथ खेलता है. खेड़ा अफगान के रहने वाले 7 वर्षीय बच्चे का सांप पकड़ते हुए देखकर आप भयभीत हो जाएंगे. सांप पकड़ने में माहिर यह बच्चा इनका इलाज भी करता है.

खेड़ा अफगान गांव (Kheda Afghan Village) के रहने वाले श्रवण कुमार कश्यप लगातार 32 सालों से सांप पकड़ने का काम करते हैं. उनके सांप पकड़ने का दृष्य देखने वालों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इसी तरह उन्होंने अपने 7 वर्षीय बेटे शौर्य कश्यप को भी सांप पकड़ने में माहिर बना दिया है. पिता पुत्र की यह जोड़ी घायल हुए सांपों का इलाज भी बखूबी से करती है. शौर्य कक्षा 2 में पढ़ाई करता है. वह पढ़ाई करने के साथ ही जहरीले से जहरीले सांप को भी जिंदा पकड़ने की कला में माहिर है.

शौर्य ने बताया कि वह 2 साल से पिता के साथ सांपों को पकड़ रहा है. वह कैसे भी सांप हो, सभी को पकड़ लेता है. उसने बताया कि उसे सांपों से बिल्कुल डर नहीं लगता है. पिछले 2 साल से लोगों के घरों, स्कूल या फिर अस्पताल से सांप पकड़ कर जंगल में छोड़ने का काम कर रहा है. कई प्रजाति के जहरीले सांपों को पकड़ चुका है. शौर्य ने बताया कि उसकी इच्छा है कि वह आगे चलकर वैज्ञानिक बने और दुनिया में सांपों के काटने से होने वाली मौत के विषय पर शोध करें. ताकि सांप के काटने के कारण हो रही मृत्यु दर में कमी आ सके. श्रवण कुमार कश्यप ने बताया कि वह 32 सालों से सांप पकड़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि दुनिया में सांप बहुत जहरीला जंतु होता है. लेकिन उसे सांपों को पकड़ने में बिल्कुल डर नहीं लगता है. वह इस काम में अपने बेटे को भी माहिर बना दिया है. सांप काटने का उपचार भी उसके पास है. वह सांपों को पकड़ने के साथ ही उनका इलाज भी करता है.

यह भी पढ़ें- श्मशान घाट के मंदिर में रहने वाले अघोरी बाबा की गला काटकर हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.