सहारनपुरः तीन दिन पूर्व जम्मू-कश्मीर का एक व्यक्ति नगर स्थित एक मस्जिद में रुका था. फिर वह जम्मू-कश्मीर चला गया. जहां उसकी मौत हो गई. इसकी पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली तो जांच शुरू कर दी. स्वास्थ्य विभाग ने मस्जिद के तीन मौलाना सहित छह लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं. साथ ही पूरे इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है.
दुनिया भर में दहशत फैला रहे कोरोना वायरस से हर शख्स डरा हुआ है. सरकारें और स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन पर लोग अमल कर रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि इस समय पूरे भारत में तीन हफ्ते का लॉकडाउन चल रहा और लोग अपने-अपने घरों में हैं. ऐसे में विश्व प्रसिद्ध देवबंद की एक मस्जिद में तीन दिन रुक कर गए जम्मू-कश्मीर निवासी की गुरुवार को कश्मीर में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- सहारनपुर: लॉकडाउन में कल से 7 वार्डो में होम डिलीवरी, जिला प्रशासन ने की तैयारी
उसकी मौत की सूचना से प्रशासन ने गुरुवार की शाम मस्जिद को सैनिटाइज कर बंद करा दिया. मौके पर पहुंचे सीएमओ युवक के संपर्क में आए मस्जिद के तीन मौलाना को जांच के लिए अपने साथ ले गए. शुक्रवार की सुबह फिर स्वास्थ्य विभाग की टीम मस्जिद में पहुंची और युवक के सम्पर्क में आए तीन अन्य लोगों को आईसोलेशन सेंटर ले गई.
अधिशासी अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार फिर तीन लोगों को सहारनपुर ले जाने के बाद मस्जिद के आसपास का पूरा इलाका सैनिटाइज कराया जा रहा है. नगर से अब कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की संख्या 6 हो गई है.