सहारनपुर: जनपद सहारनपुर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. बुधवार देर शाम जनपद में 59 लोगों की रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव आईहै. 25 से ज्यादा मरीज ग्रामीण अंचल के बताए जा रहे हैं, जहां 11 लोग एक ही गांव मिर्जापुर के शामिल हैं. जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 973 के पर पहुंच गई है, जबकि 2 महिलाओं समेत 10 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. फिलहाल सभी 59 मरीजों को जिले के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज शुरू कर दिया गया है.
59 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव मिले
इन दिनों देशभर में चारों ओर कोरोना की दहशत देखी जा रही है. विभिन्न राज्य इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं, जहां संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कुल 59 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी के साथ जनपद में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 973 के पार पहुंच गया है.
एक हफ्ते में बढ़ा संक्रमितों का आंकड़ा
पिछले शनिवार को सहारनपुर में 46 मरीज, रविवार को कैराना से बीजेपी सांसद प्रदीप चौधरी व उनका परिवार सहित 3 स्टाफ के अलावा अन्य 47 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं सोमवार व मंगलवार को 43-43 मरीजों में कोरोना वायरस पाया गया था. वहीं अब बुधवार को एक साथ 59 लोगों के पॉजिटिव मिलने से जिले में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि सभी मरीजों को राजकीय मेडिकल कॉलेज और सीएचसी फतेहपुर के कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट कर इलाज शुरू कर दिया गया है.
सोशल डिस्टेंसिंग के पालन में हो रही लापरवाही
सीएमओ डॉ. बीएस सोढ़ी ने बताया कि जिले में लगातार कोरोना वायरस के टेस्ट कराए जा रहे हैं. साथ ही जनपद वासियों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक भी किया जा रहा है. कहीं न कहीं लोग मास्क लगाने और सोशल डिस्टेसिंग के पालन में लापरवाही कर रहे हैं, जिसके चलते पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. इस महामारी से बचने के लिए लोगों स्वयं ही सुरक्षा बरतनी होगा.