सहारनपुर: जनपद पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी है. शुक्रवार की देर रात थाना नकुड़ इलाके में पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में कुख्यात 25 हजार का इनामी अपराधी पंकज गोली से लगने से घायल हो गया. जबकि, उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला. वहीं, बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग में एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हुआ है. बदमाश के पास से 2 पिस्टल, दर्जनों कारतूस और लूट की बाइक बरामद हुए हैं. इनामी पंकज के खिलाफ विभिन्न थानों में लूट, डकैती, अपहरण, हत्या समेत संगीन धाराओं में दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं.
1 दिसंबर 2021 को थाना नकुड़ इलाके के रहने वाले सुभम पुत्र विक्रम निवासी जलालपुरा का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी. मामले में कुख्यात पंकज का नाम आया था. इसके अलावा पंकज ने अपने साथियों के साथ मिलकर थाना ननौता के रहने वाले आशीष पुत्र विजयपाल पर जानलेवा हमला कर गोली चलाई थी. गोली लगने से आशीष घायल हो गया था. पुलिस दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर कुख्यात पंकज की तलाश में जुटी थी. जहां पंकज पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था.
एसपी देहात सूरज राय को सूचना मिली थी कि थाना नकुड़ इलाके में इनामी पंकज अपने साथी के साथ घूम रहा है. एसपी देहात के नेतृत्व में थाना नकुड़ पुलिस एवं SOG की संयुक्त टीम ने सटीक सूचना इलाके की घेराबंदी कर बदमाशों को घेर लिया. पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग की और भागने लगे. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश पंकज घायल होकर मोटर साइकिल सहित वहीं गिर गया. जबकि, उसका एक साथी भागने में सफल रहा.
इसे भी पढे़ं- प्रतापगढ़ पुलिस के साथ मुठभेड़ में 3 बदमाश घायल