ETV Bharat / state

रॉयल वेडिंगः 4.5 किलो चांदी से बना है शादी का कार्ड, 100 पंडित औली में पढ़ेंगे मंत्र, जानिए किसकी है शादी - gupta brothers wedding

सहारनपुर के एनआरआई गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे तमाम चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं. मेहमानों को निमंत्रण देने के लिए 4.5 किलो चांदी से शादी कार्ड तैयार किया गया है. साथ ही इस शादी में 200 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान बताया जा रहा है.

4.5 किलो चांदी से बना है शादी का कार्ड.
author img

By

Published : Jun 9, 2019, 11:19 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चर्चित सहारनपुर के एनआरआई गुप्ता बंधु लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं. वहीं एक बार फिर एनआरआई गुप्ता बंधु चर्चाओं में हैं. गुप्ता बंधु के बेटों की शादी 20 और 22 जून को औली में होगी. मेहमानों को निमंत्रण देने के लिए 4.5 किलो चांदी से शादी कार्ड तैयार किया गया है. साथ ही इस शादी में 200 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान बताया जा रहा है.

सहारनपुर के एनआरआई गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे तमाम चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के औली में होने जा रही 200 करोड़ की इस हाई प्रोफाइल शादी के निमंत्रण कार्ड को 4.5 किलो चांदी के साथ तैयार किया गया है. निमंत्रण कार्ड पर बदरीनाथ और केदारनाथ की फोटो भी चांदी से तैयार की गई है.

etv bharat
बदरीनाथ और केदारनाथ की फोटो भी चांदी से तैयार.

इस शादी के शाही कार्ड को 4.5 किलो चांदी से तैयार किया गया है. इस शादी को 100 पंडितों का दल संपन्न करवाएगा. साथ ही कई बॉलीवुड स्टार इस शादी में अपनी परफॉर्मेंस देंगे. वहीं देश-विदेश के 400 से ज्यादा व्यंजन इस शादी में परोसे जाएंगे, जिसमें उत्तराखंड के व्यंजनों को भी जगह मिलेगी.

etv bharat
100 पंडित औली में पढ़ेंगे मंत्र.

ऐसा है शाही शादी का कार्ड
गुप्ता बंधु के बेटों की इस शादी का अनोखा कार्ड एक बड़े बॉक्स में होगा. साथ ही इसमें शादी की जानकारी देने वाली छह अलग-अलग प्लेट्स हैं. सभी प्लेट्स चांदी की बनी हैं और इनका वजन करीब 4.5 किलो का है. निमंत्रण कार्ड में केवल चांदी ही नहीं, बल्कि प्रिंटर पेपर कार्ड भी अनोखा है.

etv bharat
चांदी से बना है शादी का कार्ड.

शाही शादी में कई स्टार देंगे परफॉर्मेंस
औली में होने जा रही इस शाही शादी में बॉलीवुड के तमाम नामचीन कलाकार भी पहुंच रहे हैं. इस विवाह समारोह में कटरीना कैफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा, शाहिद कपूर, समेत कई बॉलीवुड स्टार पहुंचने वाले हैं. विवाह समारोह के दौरान कैलाश खेर, शंकर एहसान लॉय, विशाल शेखर भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे. साथ ही एक इंटरनेशनल म्यूजिक कंपनी और एक रॉक बैंड भी मेहमानों का मनोरंजन करेगा.

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चर्चित सहारनपुर के एनआरआई गुप्ता बंधु लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं. वहीं एक बार फिर एनआरआई गुप्ता बंधु चर्चाओं में हैं. गुप्ता बंधु के बेटों की शादी 20 और 22 जून को औली में होगी. मेहमानों को निमंत्रण देने के लिए 4.5 किलो चांदी से शादी कार्ड तैयार किया गया है. साथ ही इस शादी में 200 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान बताया जा रहा है.

सहारनपुर के एनआरआई गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे तमाम चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के औली में होने जा रही 200 करोड़ की इस हाई प्रोफाइल शादी के निमंत्रण कार्ड को 4.5 किलो चांदी के साथ तैयार किया गया है. निमंत्रण कार्ड पर बदरीनाथ और केदारनाथ की फोटो भी चांदी से तैयार की गई है.

etv bharat
बदरीनाथ और केदारनाथ की फोटो भी चांदी से तैयार.

इस शादी के शाही कार्ड को 4.5 किलो चांदी से तैयार किया गया है. इस शादी को 100 पंडितों का दल संपन्न करवाएगा. साथ ही कई बॉलीवुड स्टार इस शादी में अपनी परफॉर्मेंस देंगे. वहीं देश-विदेश के 400 से ज्यादा व्यंजन इस शादी में परोसे जाएंगे, जिसमें उत्तराखंड के व्यंजनों को भी जगह मिलेगी.

etv bharat
100 पंडित औली में पढ़ेंगे मंत्र.

ऐसा है शाही शादी का कार्ड
गुप्ता बंधु के बेटों की इस शादी का अनोखा कार्ड एक बड़े बॉक्स में होगा. साथ ही इसमें शादी की जानकारी देने वाली छह अलग-अलग प्लेट्स हैं. सभी प्लेट्स चांदी की बनी हैं और इनका वजन करीब 4.5 किलो का है. निमंत्रण कार्ड में केवल चांदी ही नहीं, बल्कि प्रिंटर पेपर कार्ड भी अनोखा है.

etv bharat
चांदी से बना है शादी का कार्ड.

शाही शादी में कई स्टार देंगे परफॉर्मेंस
औली में होने जा रही इस शाही शादी में बॉलीवुड के तमाम नामचीन कलाकार भी पहुंच रहे हैं. इस विवाह समारोह में कटरीना कैफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा, शाहिद कपूर, समेत कई बॉलीवुड स्टार पहुंचने वाले हैं. विवाह समारोह के दौरान कैलाश खेर, शंकर एहसान लॉय, विशाल शेखर भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे. साथ ही एक इंटरनेशनल म्यूजिक कंपनी और एक रॉक बैंड भी मेहमानों का मनोरंजन करेगा.

Intro:5 किलो चांदी से बना है इस शाही शादी कार्ड।

एंकर- एनआरआई गुप्ता बंधुओं की शाही शादी के दिन जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं चोंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। 200 करोड़ की लागत से होने जा रागी इस शादी में बताया जा रहा है कि इस शादी के शाही कार्ड को 5 किलो चांदी के साथ तैयार किया गया है। इस शादी को 100 पंडितो का दल सम्पन करवाएगा और कई बॉलीवुड स्टार इस शादी में अपनी परफॉर्मेंस देने वाले हैं तो वहीं देश विदेश के 400 से ज्यादा व्यंजन इस शादी में परोसे जाएंगे जिसमे उत्तराखंड के व्यजनों को भी जहग मिलेगी।


Body:सहारनपुर के एनआरआई गुप्ता बंधुओं की मेगा शादी की तरिख जैसे जैसे नजदीक आ रहे है वैसे वैसे तमाम चौकाने वाले तथ्य सामने आ रहे है। ऐसा ही एक नया चौकाने वाला तथ्य गुप्ता बंधुओं की शादी से जुड़ा सामने आया जो कि इस शादी के निमंत्रण पत्र से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के औली में होने जा रही 200 करोड़ की इस हाई प्रोफाइल शादी में निमंत्रण कार्ड को 5 किलो चांदी के साथ तैयार किया गया है। निमंत्रण कार्ड पर बद्रीनाथ और केदारनाथ की फ़ोटो भी चांदी से तैयार की गई है।

ऐसा है शाही शादी का कार्ड----
गुप्ता बंधु की इस मेगा शादी का अनोखा कार्ड एक बड़े बॉक्स में इसमें शादी के कारण की जानकारी देने वाली 6 अलग-अलग प्लेट्स हैं। यह सभी से प्लेटें चांदी की बनी हैं और इनका वजन तकरीबन 5 किलो का है। निमंत्रण कार्ड में केवल चांदी ही नहीं बल्कि प्रिंटर पेपर कार्ड भी अनोखा है इसके पहले अपने पर गुप्ता परिवार का लोगो है जब्ती इसके बाद के पन्नों पर ऑयली और बद्री केदार धाम का फोटो है।

सौ पंडितो का दल करवाएगा शादी, त्रिजुगी नारायण भी जाएंगे---
आपको बता दें कि उद्योगपति अजय गुप्ता के पुत्र सूर्यकांत कि शादी दिल्ली के हीरा व्यापारी सुरेश सिंगल की पुत्री कृतिका और अतुल गुप्ता का बेटे शशांक का विवाह दुबई के रियल स्टेट कारोबारी विशाल जलान की बेटी शिवांगी से हो रही है। सूर्यकांत की शादी 20 जून को और शशांक की 22 जून को होगी गुप्ता बंधुओं के अनुसार वो अपने पुत्रों की शादी इटली में करना चाहते
हैं मगर राज्य सरकार की उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने की योजना के तहत उन्होंने इस शादी के लिए औली का चयन किया। इस साहिल शादी को 100 पंडितों का दल संपन्न करवाएगा नव दंपति को स्वामी अवधेशानंद महाराज कथा वाचक रमेश भाई ओझा भी आशीर्वाद देने पहुंचेंगे मिली जानकारी के अनुसार विवाह के बाद दोनों नव दंपति भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद लेने रिजवी नारायण भी जाएंगे।

इस शाही शादी में कई स्टार देंगे परफॉर्मेंस, 400 से अधिक व्यंजनों को भी परोसा जाएगा---
औली में होनी जा रही गुप्ता बंधु कि इस शाही शादी में बॉलीवुड के तमाम नामचीन कलाकार भी पहुंच रहे हैं, जो कि अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इस विवाह समारोह में कटरीना कैफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा, शाहिद कपूर, समेत कई बॉलीवुड स्टार पहुंचने वाले हैं। विवाह समारोह के दौरान कैलाश खेर, शंकर एहसान लाए विशाल शेखर भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इसके अलावा एक इंटरनेशनल म्यूजिक कंपनी और एक रॉक बैंड भी मेहमानों का मनोरंजन करेंगे। इस शाही शादी में देश विदेश के तकरीबन 400 से ज्यादा व्यंजन परोसे जायेंगें और खास बात यह है कि इन व्यंजनों में उत्तराखंड के व्यंजनों को भी जगह मिलेगी।




Conclusion:
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.