सहारनपुर: जिले में कोरोना वायरस की वजह से विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए भारत सरकार ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई है. जिले में शनिवार को 1200 प्रवासी मजदूर स्पेशल ट्रेन से बिहार जा रहे हैं. जिला प्रशासन, रेलवे विभाग के साथ स्वास्थ्य विभाग भी अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है
कई राज्यों के मजदूर यूपी से जाएंगे बिहार
आपको बता दें कि लॉकडाउन लगने के बाद देश भर के तमाम प्रवासी मजदूर अपने परिवार से हजारों किलोमीटर दूर जहां-तहां फंस गए थे. एक महीना बीतने के बाद न सिर्फ उनकी जमा पूंजी खत्म हो गई, बल्कि खाने पीने के लाले पड़ गए. इसके चलते मजदूरों ने पैदल ही अपने घर के लिए लंबी दूरी नापनी शुरू कर दी, वहीं हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर से हजारों श्रमिक सहारनपुर पहुंच और यहां से उन्हें बिहार भेजा जा रहा है