रामपुर: यतीमखाना बस्ती के पीड़ित परिवार बुधवार को जिलाधिकारी से मिले और शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित परिवार ने शिकायत की कि समाजवादी पार्टी के कुछ लोगों द्वारा उन पर मुकदमे वापस लेने का दवाब बनाया जा रहा है.
पीड़ितों ने डीएम से कहा कि वे खौफ में हैं. अभी तक उनकी जगह भी उन्हें वापस नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि जो मुकदमे आजम खां के विरूद्ध दर्ज कराऐ थे, उन पर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि न ही आजम खां की गोशाला ने भैंसें वापस की है और न ही आजम खां को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- रामपुर: हमसफर रिजॉर्ट में बिजली और पानी की चोरी का मामला, अधिकारियों पर गिरेगी गाज
पीड़ितों ने डीएम से गुहार लगाई है कि उन पर दबाव बनाने वाले समाजवादी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. साथ ही उनकी बस्ती में पर्याप्त सुरक्षा तैनात की जाए. पीड़ितो ने कहा डीएम ने आश्वासन दिया कि कानून के ऊपर कोई नहीं है, डरने की जरूरत नहीं है. धमकाने वालों के खिलाफ जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.