रामपुर: भाजपा नेता और फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा रविवार को पंजाब नगर के ऐतिहासिक शिव मंदिर पहुंची. उन्होंने वहां पूजा-अर्चना की और शिव जी का जलाभिषेक भी किया. इस दौरान काफी तादाद में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. जयाप्रदा ने कहा मैं शिवजी के मंदिर आती रहती हूं और शिव जी से मैं जो भी मांगती हूं वह मेरी मनोकामना पूरी करते हैं.
हमे चुनाव में सफलता नहीं मिली तो उसके बाद यहां के लोगों को लगता था कि मैं रामपुर छोड़ कर चली जाऊंगी. मैंने उसी समय वायदा किया था कि मैं रामपुर नहीं छोडूंगी और जब से चुनाव का रिजल्ट घोषित हुआ उसके बाद से मैं कई बार यहां आ चुकी हूं. जिले में जो भी समस्याएं हैं उनको वापस लाइन पर लाने के लिए मैं प्रयास कर रही हूं. इसी सिलसिले में आज यहां शिवजी के मंदिर में आई हूं. उपचुनाव होने वाले हैं इसकी समीक्षा करने के लिए खुद यूपी के मुख्यमंत्री योगी जी आ जा रहे हैं और वह उपचुनाव को लेकर चर्चा करेंगे. हम उनका स्वागत करते हैं उन्होंने जैन समाज में शादी का निर्णय लिया लोकतांत्रिक देश में सब को आजादी हैं कि वह अपने मन के मुताबिक जैसा चाहे वैसा करें.
-जयाप्रदा, भाजपा नेता