रामपुर: दहेज विरोधी कानून लागू होने के बावजूद दहेज लोभियों में प्रशासन का कोई खौफ नहीं रह गया है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर का है. जहां ससुरालीजनों ने विवाहिता की दहेज न मिलने पर गला घोटकर हत्या कर दी गई और हत्यारे मौके से फरार हो गए.
क्या है पूरा मामला
- मुरादाबाद की रहने वाली आरती की शादी 8 महीने पहले रामपुर के थाना गंज क्षेत्र के डूंगरपुर मोहल्ले में रहने वाले युवक पुरूषोत्तम हुई थी.
- आरती के माता-पिता ने हैसियत के मुताबिक दहेज में सभी सामान दिया था.
- बावजूद इसके ससुराल वाले दहेज में पांच लाख और अपाचे बाइक की डिमांड करने लगे.
- मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालीजनों ने आरती को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और बुधवार को गला घोटकर आरती की हत्या कर दी.
- घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी शव को छोड़कर फरार हो गए.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने आरती के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
- इस मामले में आरती के परिजनों ने पति सहित 5 लोगों के खिलाफ दहेज एक्ट में थाना गंज में मुकदमा दर्ज कराया है.
- पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
पुलिस को एक सूचना मिली थी कि महिला की मौत हुई है. परिजनों की तरफ से तहरीर मिली है, जिसमें कहा गया है कि दहेज की मांग की जा रही थी. इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार्रवाई की जा रही है.
- सत्यजीत गुप्ता, सहायक पुलिस अधीक्षक