रामपुर : गठबंधन से सपा प्रत्याशी आजम खान पर जिला प्रशासन ने आचार संहिता उल्लंघन का एक और मुकदमा दर्ज कराया है. मतदान वाले दिन आजम खान अपना वाहन लेकर मतदान के अंदर पहुंचे थे. इसलिए उपजिलाधिकारी ने आजम खान पर मुकदमा दर्ज कराया है.
दरअसल, रामपुर में भले ही मतदान निपट गया हो, लेकिन आचार संहिता उल्लंघन के मामले प्रत्याशियों का पीछा नहीं छोड़ रहे हैं. मतदान के दिन 23 अप्रैल को सपा प्रत्याशी आजम खान ने आचार संहिता का उल्लंघन किया था. आजम खान मतदान करने के लिए अपना वाहन मतदान केंद्र के अंदर लेकर चले गए थे, जबकि निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार वाहन 200 मीटर दूर खड़े करके अंदर मतदान करने जाना है. आचार संहिता के उल्लंघन में उपजिलाधिकारी प्रेम प्रकाश तिवारी ने आजम खान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.