रामपुर: जिले में महिलाओं की मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो रही है, जिसमें लाठी-डंडे भी चल रहे हैं. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से 7 लोगों को हिरासत में ले लिया. फिलहाल, पुलिस ने तीन महिलाओं और चार पुरुषों को प्रीवेंटिव अरेस्ट किया है.
मारपीट का वीडियो वायरल-
- मामला मिलक थाना क्षेत्र का है.
- एक दुकान के विवाद को लेकर दुकान पर दावेदारी करने वाले दो पक्षों की महिलाओं में झड़प हो गई.
- झड़प इतनी बढ गई की लाठी-डंडे चलने लगे.
- इस मारपीट में पुरूष भी शामिल हो गए.
- अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया यह घटना मिलक थाना क्षेत्र की है.
- मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी.