रामपुर: जिले में सरकारी एंबुलेंस के भीतर कर्मचारी द्वारा एक महिला के साथ अश्लील हरकत करने का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों की नींद खुली, जिसके बाद एंबुलेंस संचालक कंपनी ने संबंधित व्यक्ति को नौकरी से निकाल दिया है.
एंबुलेंस में कर्मचारी की अश्लीलता का वीडियो वायरल रामपुर में पिछले कई दिनों से एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा था. इस वीडियो में 108 एंबुलेंस में एक युवक और एक युवती अश्लील हरकतें कर रहे हैं. इसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो में दिख रहा युवक एंबुलेंस का ईएमटी हरिपाल सिंह है, जो एक युवती के साथ अश्लीलता कर रहा है. रामपुर के आरटीआई एक्टिविस्ट दानिश खान ने वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इसके बाद वीडियो तेजी से वायरल हो गया. इसकी शिकायत भी की गई थी. स्वास्थ्य विभाग ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई के लिए लिखा था. इस मामले में अब कार्रवाई हुई.
वहीं इस मामले पर सीएमओ सुबोध कुमार शर्मा ने बताया कि एक एंबुलेंस में आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ. उसके लिए जो कंपनी एंबुलेंस संचालित करती है, उनके अधिकारियों को लिखा गया था. मुझे कल ही यहां के लोकल प्रबंधक ने बताया कि उस कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया गया है. जीविका कंपनी का कर्मचारी है. इस मामले में उन्हीं को कार्रवाई करनी है.