रामपुर: जिले के कोतवाली टांडा क्षेत्र में दो पक्षों में मामूली विवाद पर जमकर लाठी-डंडे चले. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग किस तरह से एक दूसरे पर लाठी-डंडे बरसा रहे हैं. वहीं पुलिस ने इस मामले पर दोनों पक्षों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की है.
रामपुर के कोतवाली टांडा क्षेत्र के पीपली नायक गांव में शुक्रवार को दो पक्षों में दुकान लगाने को लेकर विवाद हो गया. कुछ ही देर में यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे बरसाने शुरू कर दिए. उसके बाद यह विवाद बढ़ता ही गया. इस विवाद में कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं.
सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई. दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना टांडा के अंतर्गत पीपली नायक गांव में दो पक्षों में आपस में लाठी-डंडे चले थे. इस मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था. पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गई है. गांव में शांति बनी हुई है. किसी तरह की कोई असुविधा नहीं है.