रामपुर: जिले के कोतवाली टांडा क्षेत्र में नगर पालिका ईओ ने 25 पेड़ काटे जाने को लेकर 4 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया. इस कार्रवाई से पीड़ित एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी से निष्पक्ष जांच करने की गुहार लगाई है. पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसको झूठा फंसाया जा रहा है. उसने एक साल पहले नगर पालिका में हुए घोटाले की आरटीआई डाली थी, जिसमें कुछ सूचनाएं मांगी गई थी. उसी की वजह से उस पर पेड़ काटने का झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है.
रामपुर के कोतवाली टांडा क्षेत्र निवासी मोहम्मद रईस सैफी ने जिलाधिकारी से इंसाफ की गुहार लगाई है. रईस सैफी के मुताबिक 13 दिसंबर को नगर पालिका के लोगों ने पेड़ काटे, जिसके साक्ष्य उनके पास मौजूद हैं. 29 दिसंबर को नगर पालिका के लोगों ने उसके ऊपर 25 पेड़ काटने का मुकदमा दर्ज कराया, जिसमें 3 लोग और शामिल हैं.
पीड़ित ने बताया कि नगर पालिका में घोटाला चल रहा था, इसीलिए उसने एक साल पहले आरटीआई डाली थी. इसी वजह से इन लोगों ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. इस मामले में पीड़ित ने जिलाधिकारी से निष्पक्ष न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित का कहना है कि अगर जांच में वो दोषी पाया जाता है तो उसे भी सजा मिले. इसके अलावा और लोग भी दोषी हैं तो उनको भी सजा मिलनी चाहिए. लेकिन जांच निष्पक्ष हो.
जिसने लकड़ी काटने का मुकदमा दर्ज कराया था, उन्होंने बताया कि 30 एकड़ जमीन को हमने कब्जा किया था, जो किसी और आदमी के कब्जे में थी. गवर्नमेंट के यूकेलिप्टस के पेड़ लगे थे. कुछ अराजक तत्वों ने रात में करीब 25 पेड़ काट लिए थे. लिखित बयान पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
-राजेश सिंह राणा, ईओ नगर पालिका