रामपुर: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. उनकी दिवंगत आत्मा के लिए मंदिरों में पूजा अर्चना कर उनको श्रद्धांजलि दी जा रही है. इसी क्रम में आज गांधी समाधि पर वैश्य समाज के लोगों ने अरुण जेटली के निधन पर उनकी दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इसे भी पढ़ें- अरुण जेटली के निधन पर दिग्गज नेताओं जताया गहरा दुःख
- पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन पर गांधी समाधि स्थित प्रांगण में आज वैश्य समाज के जिला ध्यक्ष के नेतृत्व में एक शोकसभा की गई.
- इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक माह में दो वरिष्ठ नेताओं को खोया है.
- वैश्य समाज के लोग गांधी समाधि पर जमा हुए और दो मिनट का मौन धारण कर जेटली को श्रद्धांजलि दी.
- इस दौरान वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने कहा कि अब जनता के साथ सामांजस बनाने वाले नेताओं की संख्या कम हो रही है.
- आज देश के नेताओं को अपनी राजनीति के आगे देश का भविष्य दिखाई नहीं देता.
अरुण जेटली की दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए आज वैश्य समाज ने गांधी समाधि पर दो मिनट का मौन धारण कर उनको श्रद्धांजलि दी. जेटली का जाना हमारे देश की अपूर्ण क्षति है. बीते एक महीने में देश ने दो दिग्गज नेताओं को खो दिया.
- गौरव अग्रवाल, जिलाध्यक्ष, वैश्य समाज