ETV Bharat / state

रामपुर पुलिस की कार्रवाई से नाखुश परिवारों ने दी पलायन की धमकी

author img

By

Published : Jun 6, 2021, 4:41 PM IST

रामपुर में बच्चों के विवाद में दो समुदाय आपस में भिड़ गए. इस दौरान पुलिस कार्रवाई में ढील से नाराज एक समुदाय पलायन करने की बात कर रहा है. हाथों में यह मकान बिकाऊ है और पलायन की बात करनेवाली दफ्तियां लेकर समुदाय सीएम योगी से न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

पलायन.
पलायन.

रामपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र में दो समुदाय के बच्चों के झगड़े में एक समुदाय के लोग पलायन करने को मजबूर हो गए हैं. पीड़ित समुदाय के लोगों ने अपने मकानों पर यह घर बिकाऊ है ऐसा लिख दिया है और घर बेचकर जाने की बात कह रहे हैं. दरअसल, कुछ दिन पहले दो समुदाय के बच्चों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. उस दौरान बच्चों से शुरू हुआ झगड़ा बड़ों तक पहुंच गया था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते एनसीआर दर्ज की, लेकिन एक समुदाय के लोग पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं थे. इसी के विरोध में आज एक समुदाय के लोग हाथों में तख्ती लिए हुए सीएम योगी से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं.

जानकारी देती पीड़ित.

ये है मामला
जनपद रामपुर के कोतवाली टांडा क्षेत्र के मोहल्ला टंडोला में दो अलग-अलग समुदाय के व्यक्ति आपस में पड़ोसी थे. जिसमें एक तरफ रामचंद्र और दूसरी तरफ इम्तियाज इन दोनों समुदाय के लोगों में बच्चों को लेकर विवाद हुआ था. इस मामले में पुलिस ने पीड़ित रामचंद्र की ओर से एनसीआर दर्ज की थी. उसके बाद भी पीड़ित(रामचंंद्र) पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं था और इन लोगों ने अपने मकानों पर यह मकान बिकाऊ है लिखकर पलायन करने की बात वाली दफ्ती लेकर, सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाई है.

पलायन का पुलिस ने किया खंडन
पलायन की बातों का पुलिस प्रशासन ने खंडन करते कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई असुरक्षित महसूस कर रहा है तो उसे पुलिस सुरक्षा देगी.

सीओ धर्म सिंह मार्शल ने पलायन की बात का खंडन करते कहा कि ऐसा कोई मामला नहीं है. यह बच्चों का विवाद था. उसमें एनसीआर दर्ज थी. थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ 151 की कार्रवाई की गई है. इस मामले में जांच की गई है. यह बच्चों का विवाद था. जिसमें कार्रवाई की गई है. अगर फिर से कोई शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- जमीन विवाद में एक शख्स की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, गांव में पुलिस फोर्स तैनात

रामपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र में दो समुदाय के बच्चों के झगड़े में एक समुदाय के लोग पलायन करने को मजबूर हो गए हैं. पीड़ित समुदाय के लोगों ने अपने मकानों पर यह घर बिकाऊ है ऐसा लिख दिया है और घर बेचकर जाने की बात कह रहे हैं. दरअसल, कुछ दिन पहले दो समुदाय के बच्चों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. उस दौरान बच्चों से शुरू हुआ झगड़ा बड़ों तक पहुंच गया था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते एनसीआर दर्ज की, लेकिन एक समुदाय के लोग पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं थे. इसी के विरोध में आज एक समुदाय के लोग हाथों में तख्ती लिए हुए सीएम योगी से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं.

जानकारी देती पीड़ित.

ये है मामला
जनपद रामपुर के कोतवाली टांडा क्षेत्र के मोहल्ला टंडोला में दो अलग-अलग समुदाय के व्यक्ति आपस में पड़ोसी थे. जिसमें एक तरफ रामचंद्र और दूसरी तरफ इम्तियाज इन दोनों समुदाय के लोगों में बच्चों को लेकर विवाद हुआ था. इस मामले में पुलिस ने पीड़ित रामचंद्र की ओर से एनसीआर दर्ज की थी. उसके बाद भी पीड़ित(रामचंंद्र) पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं था और इन लोगों ने अपने मकानों पर यह मकान बिकाऊ है लिखकर पलायन करने की बात वाली दफ्ती लेकर, सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाई है.

पलायन का पुलिस ने किया खंडन
पलायन की बातों का पुलिस प्रशासन ने खंडन करते कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई असुरक्षित महसूस कर रहा है तो उसे पुलिस सुरक्षा देगी.

सीओ धर्म सिंह मार्शल ने पलायन की बात का खंडन करते कहा कि ऐसा कोई मामला नहीं है. यह बच्चों का विवाद था. उसमें एनसीआर दर्ज थी. थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ 151 की कार्रवाई की गई है. इस मामले में जांच की गई है. यह बच्चों का विवाद था. जिसमें कार्रवाई की गई है. अगर फिर से कोई शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- जमीन विवाद में एक शख्स की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, गांव में पुलिस फोर्स तैनात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.