ETV Bharat / state

हर्ष फायरिंग में दो युवकों को लगी गोली - मिलक कोतवाली

रामपुर जिले के मिलक कोतवाली क्षेत्र में रविवार रात हर्ष फायरिंग में दो युवकों को गोली लग गई. दोनों युवकों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं तहरीर के बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.

घायल युवक
घायल युवक
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 4:31 PM IST

रामपुरः कोतवाली मिलक क्षेत्र में रविवार रात हर्ष फायरिंग में दो युवकों को गोली लग गई. गांव में एक युवक का लगन समारोह था, जिसमें युवक ने खुशी में हर्ष फायरिंग की. इस दौरान गांव के ही दो युवकों को गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है, लेकिन पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया.

हर्ष फायरिंग.

डीजे बजने के दौरान हर्ष फायरिंग
बताया जा रहा है कि मेहंदीपुर गांव में बीती रात 10 बजे मुकेश नामक एक युवक का लगन समारोह चल रहा था. इसी दौरान मुकेश ने कुछ रिश्तेदारों के साथ हर्ष फायरिंग शुरू कर दी. हर्ष फायरिंग में गांव निवासी सुनील कुमार और विनय राजपूत को गोली लगने से घायल हो गए. परिजन उन्हें नगर के सरकारी अस्पताल लेकर गए, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

नहीं दर्ज हुई FIR
घायल सुनील कुमार ने बताया कि हम डीजे के पास बैठे थे. तभी वहां पर मुकेश ने आकर हर्ष फायरिंग शुरू कर दी, जिससे हमें गोली लग गई. हमने थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा या नहीं नहीं पता. वहीं जब ईटीवी भारत संवाददाता ने कोतवाल अनिल कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि अभी तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.

रामपुरः कोतवाली मिलक क्षेत्र में रविवार रात हर्ष फायरिंग में दो युवकों को गोली लग गई. गांव में एक युवक का लगन समारोह था, जिसमें युवक ने खुशी में हर्ष फायरिंग की. इस दौरान गांव के ही दो युवकों को गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है, लेकिन पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया.

हर्ष फायरिंग.

डीजे बजने के दौरान हर्ष फायरिंग
बताया जा रहा है कि मेहंदीपुर गांव में बीती रात 10 बजे मुकेश नामक एक युवक का लगन समारोह चल रहा था. इसी दौरान मुकेश ने कुछ रिश्तेदारों के साथ हर्ष फायरिंग शुरू कर दी. हर्ष फायरिंग में गांव निवासी सुनील कुमार और विनय राजपूत को गोली लगने से घायल हो गए. परिजन उन्हें नगर के सरकारी अस्पताल लेकर गए, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

नहीं दर्ज हुई FIR
घायल सुनील कुमार ने बताया कि हम डीजे के पास बैठे थे. तभी वहां पर मुकेश ने आकर हर्ष फायरिंग शुरू कर दी, जिससे हमें गोली लग गई. हमने थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा या नहीं नहीं पता. वहीं जब ईटीवी भारत संवाददाता ने कोतवाल अनिल कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि अभी तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.