रामपुर: मिशन शक्ति अभियान के तहत रामपुर के जिला कारागार में महिलाओं को हुनरमंद करने के लिए सीडीओ ने प्रशिक्षण दिया. 13 दिवसीय प्रशिक्षण अभियान में सीडीओ गजल भारद्वाज ने जेल के अंदर जाकर महिलाओं को जागरूक किया और प्रशिक्षण दिया. 13 दिवसीय इस प्रशिक्षण में सीडीओ ने लगभग 30 महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया. जिससे महिलाएं जिला कारागार से बाहर निकल कर अपने-अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें.
30 महिला कैदियों को दी गई ट्रेनिंग
वहीं इस मामले पर मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है. इस महीने की जो जिले की थीम है वह महिलाओं का मानसिक स्वास्थ्य पर है. इसी थीम के अंतर्गत 5 दिसंबर से 18 दिसंबर तक 13 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जेल में चलाया जा रहा है. इसमें जेल की 30 महिला कैदियों को रामपुर की जो पारंपरिक कला चटापटी और पटापटी है उसकी ट्रेनिंग मास्टर आर्टिस्ट द्वारा दी जा रही है.
सीडीओ ने कहा कि इसका मकसद यह है महिलाएं जेल में किसी तरह के मानसिक तनाव या डिप्रेशन से बाहर निकल कर क्रिएटिव इंगेज में अपनी एनर्जी को इस्तेमाल कर सकें.