रामपुर: सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल आजम खान के गढ़ रामपुर के बाशिंदों को 63 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे. साथ ही रामपुर की पांचों सीटों पर भाजपा को जिताने की अपील करेंगे. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यानी 8 नबम्बर को आजम खान के गढ़ रामपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, मिशन 2022 विधानसभा चुनाव से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है.
जिला प्रशासन ने सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज कर दी है तो वहीं, भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने भी जनता से संपर्क करना शुरू कर दिया है. वहीं, पुलिस लाइन में हेलीपैड बनाया गया है, जहां हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री उतरेंगे और वहां से कार पर बैठ जनसभा स्थल तक पहुंचेंगे. हालांकि, अभी जिला प्रशासन की ओर से सीएम का कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है.
इसे भी पढ़ें - क्या ममता को साइकिल पर बैठा सूबे के सिंहासन तक पहुंचेंगे अखिलेश ?
दरअसल, मिशन 2022 हर राजनीतिक पार्टी का सपना है कि उत्तर प्रदेश में उसकी पार्टी का परचम लहराये और वे सूबे पर हुकूमत करें. वहीं, सीएम का रामपुर आगमन काफी अहम माना जा रहा है. रामपुर आजम खान का गढ़ माना जाता है और अगर बात करें रामपुर की सियासत की तो रामपुर में आजम खान का काफी वर्चस्व है. जनपद में 5 विधानसभाएं हैं, जिसमें सिर्फ दो पर ही भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है. लेकिन अबकी योगी यहां की पांचों सीटों पर कब्जा करने की योजना बना रहे हैं.
बात करें पिछले विधानसभा चुनाव की तो पिछले विधानसभा चुनाव में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भाजपा के बिलासपुर प्रत्याशी बलदेव सिंह ओलख के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए रामपुर आ रहे थे. लेकिन उस वक्त समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर को रामपुर में उतरने की परमिशन नहीं दी गई, जिस कारण योगी आदित्यनाथ ने फोन पर ही जनता को संबोधित किया था. हालांकि, आज वक्त बदल गया है और योगी आदित्यनाथ सूबे के मुख्यमंत्री हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप