रामपुर: जिले में सोमवार को कोर्ट ने पुलिस को आजम खां के बेटे अब्दुल्लाह आजम खां के दो पासपोर्ट से सम्बंधित मामले पर फटकार लगाई है. कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा कि अब्दुल्लाह आजम खां को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करें.
कानूनी रूप से जिन मामलों में 7 साल से ज्यादा की सजा होती है. उस मामले में न्यायालय आरोप पत्र नहीं लेता है. ऐसा तभी होता है जब न्यायालय की अभिरक्षा में आरोपी हो या माननीय न्यायालय का कोई ऐसा स्टे आर्डर हो.
इसे भी पढ़ें- उन्नाव: हत्यारे पति को कोर्ट ने जुर्माने समेत सुनाई आजीवन कारावास की सजा