ETV Bharat / state

जौहर यूनिवर्सिटी से पुलिस हटाने के लिए कुलपति ने CM Yogi को लिखा था पत्र, SP ने दी प्रतिक्रिया - जौहर यूनीवर्सिटी में पुलिस का पहरा

जौहर यूनिवर्सिटी(Jauhar University Rampur) के कुलपति ने यूनिवर्सिटी कैंपस से पुलिस की तैनाती हटाने के लिए सीएम योगी को पत्र लिखा था. इस मामले में रामपुर एसपी ने प्रतिक्रिया दी है.

जौहर यूनिवर्सिटी
जौहर यूनिवर्सिटी
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 9:07 PM IST

रामपुर: सपा नेता आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. मोहम्मद आरिफ ने सीएम योगी को पत्र लिखकर यूनिवर्सिटी कैंपस(Jauhar University Rampur) से पुलिस बल हटाने की मांग की थी. कुलपति ने सीएम योगी को भेजे गए पत्र में लिखा कि यूनिवर्सिटी कैंपस पर पुलिस की तैनाती की वजह से माहौल खराब हो गया है. छात्रों में भय का माहौल है, जिसकी वजह से पठन-पाठन में असुविधा हो रही है. यूनिवर्सिटी के कई शिक्षक नौकरी छोड़ने की बात कह रहे हैं.

कुलपति ने सीएम से पत्र के माध्यम से आपराधिक मामले में गिरफ्तार किए गए यूनिवर्सिटी के 2 शिक्षकों के केस की जांच कराने और उनके मुकदमे को हटाने की मांग की है. अब इस मामले में रामपुर एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने प्रतिक्रिया दी है. एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने कहा कि शिक्षण संस्थान में पठन-पाठन पर प्रभावित करने का हमारा कोई मकसद नहीं है. हमारा पूरा सहयोग रहेगा और हम पठन-पाठन में कोई भी बाधा नहीं डालेंगे.

एसपी अशोक कुमार शुक्ला

एसपी ने कहा कि यूनिवर्सिटी(Jauhar University Rampur) की आड़ में कोई गलत गतिविधि होगी, तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जौहर यूनिवर्सिटी को किसी भी गलत कार्य का छिपाने का अड्डा ना बनाया जाए, इसलिए पुलिस की तैनाती की गई है.

इसे पढ़ें- जौहर यूनिवर्सिटी कुलपति ने सीएम योगी की तारीफ की, पत्र लिखकर मांगी सहायता

रामपुर: सपा नेता आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. मोहम्मद आरिफ ने सीएम योगी को पत्र लिखकर यूनिवर्सिटी कैंपस(Jauhar University Rampur) से पुलिस बल हटाने की मांग की थी. कुलपति ने सीएम योगी को भेजे गए पत्र में लिखा कि यूनिवर्सिटी कैंपस पर पुलिस की तैनाती की वजह से माहौल खराब हो गया है. छात्रों में भय का माहौल है, जिसकी वजह से पठन-पाठन में असुविधा हो रही है. यूनिवर्सिटी के कई शिक्षक नौकरी छोड़ने की बात कह रहे हैं.

कुलपति ने सीएम से पत्र के माध्यम से आपराधिक मामले में गिरफ्तार किए गए यूनिवर्सिटी के 2 शिक्षकों के केस की जांच कराने और उनके मुकदमे को हटाने की मांग की है. अब इस मामले में रामपुर एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने प्रतिक्रिया दी है. एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने कहा कि शिक्षण संस्थान में पठन-पाठन पर प्रभावित करने का हमारा कोई मकसद नहीं है. हमारा पूरा सहयोग रहेगा और हम पठन-पाठन में कोई भी बाधा नहीं डालेंगे.

एसपी अशोक कुमार शुक्ला

एसपी ने कहा कि यूनिवर्सिटी(Jauhar University Rampur) की आड़ में कोई गलत गतिविधि होगी, तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जौहर यूनिवर्सिटी को किसी भी गलत कार्य का छिपाने का अड्डा ना बनाया जाए, इसलिए पुलिस की तैनाती की गई है.

इसे पढ़ें- जौहर यूनिवर्सिटी कुलपति ने सीएम योगी की तारीफ की, पत्र लिखकर मांगी सहायता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.