रामपुरः सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रामपुर पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से भारी मात्रा में सुरक्षा बल तैनात रहा. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का काफिला मिलक से आजम खान के हमसफर रिजॉट की ओर निकला.
बता दें कि सपा के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खां के खिलाफ जिला प्रशासन ने जमीन कब्जाने और कई तरह के आरोपों के चलते मुकदमे दर्ज हुए हैं. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी ने आजम खां के समर्थन में संघर्ष करने का एलान किया था. सपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रामपुर में आजम खां के समर्थन में संघर्ष का एलान किया था और कार्यकर्ताओं से एकजुट होने का आह्वान किया था.