रामपुरः सपा सांसद आजम खान की पत्नी डॉ. तजीन फातिमा ने रामपुर की स्वार विधानसभा से नामांकन कराया. इस सीट से उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान विधायक चुने गए थे. इसके बाद दो जन्म प्रमाण पत्र को लेकर चुनाव रद कर दिया गया था. स्वार सीट से अब आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम खान और पत्नी डॉ. ताजीन फातिमा ने नामांकन कराया है.
नामांकन के बाद डॉ. तजीन फातिमा ने कहा कि हालात ने बहुत कुछ लड़ना सिखा दिया. तजीन फातिमा ने कहा उनके बेटे अब्दुल्लाह इलेक्शन लड़ेंगे. तजीन फातिमा ने कहा मैं कुछ अपील करना नहीं चाहूंगी, बस यह चाहूंगी कि जनता जुल्म के खिलाफ खड़ी हो जाए और लोकतंत्र में जनता की सबसे बड़ी अदालत में जा रही हूं.
ये भी पढ़ेंः सपा से टिकट पाने वाले विनयशंकर तिवारी समेत ये विधायक हैं यूपी के धनबली...पढ़िए पूरी खबर
वह बोलीं कि हम जनता की अदालत में जा रहे हैं, जो भी ज़ुल्म हमारे साथ हुए हैं उनके खिलाफ लड़ने जा रहीं हूं. वक्त आ गया है, जनता खुद जवाब देगी. तजीन फातिमा ने कहा कि जो हमारे परिवार पर जुल्म हुए, जो जनता पर मुकदमे दर्ज हुए उसका फैसला न्यायालय में होगा. उन्होंने कहा कि हमारा मुकाबला किसी से नहीं है. साथ ही उन्होंने दावा किया सपा रामपुर की पांचों सीटों पर फतह हासिल करेगी.
अब्दुल्लाह आजम ने कमिश्नर पर लगाया आरोप
स्वार विधानसभा सीट से गुरुवार को सपा सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके बाद उन्होंने कमिश्नर पर आरोप लगाया कि उनके रहते चुनाव निष्पक्ष नहीं होंगे. उन्होंने दावा किया इस बार सपा रामपुर की सभी पांचों सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कि हम कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं फिर भी पुलिस को आपत्ति है. भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के 15-15 गाड़ियों में काफिले जा रहे हैं. पर्चे बांटे जा रहे हैं, छोटा लाउडस्पीकर इस्तेमाल हो रहा है, किसी को नहीं दिख रहा है. मैं कोविड से होने वाली मौतों के बाद उनकी ताजियत में जाता हूं तो वहां भी फोर्स पहुंच जाती है. उन्होंने आरोप लगाया कि जब तक कमिश्नर यहां मौजूद हैं तब तक निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते हैं. उनके रहते इस मंडल में निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकता. वहां से यह भी तय होता है बीजेपी से कैंडिडेट कौन होगा. एक-एक घंटे और आधे -आधे घंटे में इस बात पर फोन पर डिस्कशन होता है कि तुम चुनाव कैसे लड़ो. उनके कॉल रिकार्ड दिखवा लीजिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप