रामपुर: यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला भैंस चोरी का है. आजम खां के ऊपर भैंस चोरी के दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज हुए हैं.
समाजावदी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद आजम खां पर पहले भूमाफिया, फिर किताब चोर और अब भैंस चोरी का आरोप लगा है. यह हम नहीं कह रहे है, बल्कि ये उन पर दर्ज एफआईआर में लिखा है.
शहर कोतवाली में एक आदमी ने अपनी दो भैंस और दूसरे व्यक्ति ने अपनी एक भैंस की चोरी की एफआईआर दर्ज कराई है. आरोप लगाया है कि आजम खां के समर्थकों ने कहा कि यह भैंसे आज़म खां की गोशाला में जाएगी.
ये भी पढे़ं: रामपुर: 29 मामलों में आज़म खां की जमानत याचिका खारिज
अब पीड़ित परिवार अपनी भैंस वापस मांगने के लिए इंसाफ की गुहार लगा रहा है. आजम खां समेत 6 लोगों को नामजद किया गया है. 20 से 30 अज्ञात के खिलाफ धारा 504, 506, 427, 395, 448 और 492 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है.