रामपुर: सपा नेता अखिलेश यादव शनिवार को आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा के समर्थन में रामपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए आजम खां की पत्नी तंजीम फातिमा के लिए वोट देने की लोगों से अपील की. इस दौरान अखिलेश यादव कमलेश तिवारी हत्याकांड पर भाजपा सरकार को जमकर घेरते हुए नजर आए.
अखिलेश ने कमलेश तिवारी हत्याकांड पर सरकार को घेरा
कमलेश तिवारी हत्याकांड पर सपा नेता अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा लखनऊ में एक हिंदू महासभा का नेता उसकी हत्या कर दी गई. आप लोग टीवी देखो टीवी पर लगातार चल रहा है तो उसकी मां क्या कह रही है. उनकी मां कह रही है कि हमें सुरक्षा अगर कभी मिली थी तो समाजवादी सरकार में...और आजम खां के जमाने में सुरक्षा मिली थी. इस योगी सरकार ने हमें सुरक्षा नहीं दी और उसी का परिणाम है कि हमारे बेटे की हत्या हो गई.
वहां बीजेपी का सब कुछ है चौकी से लेकर ऊपर तक सब कुछ बीजेपी का है और सरकार भी उनकी है. हत्या हो गई क्या हत्या को रोक पाए और यह कैसे हत्या रोकेंगे, जब ये खुद कहते हैं कि आप अगर व्यवस्था ठीक करना चाहते हो तो ठोंक दो और ऐसा ठोंकना सिखाया है कि जनता को ही नहीं पता, किसको ठोंक दे और पुलिस को नहीं पता किसको ठोंक दे.
इसे भी पढ़ें- रामपुर: भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मंत्री महेश चंद्र गुप्ता कर रहे जनसभा
खुद दुखी हैं बीजेपी के लोग
अखिलेश यादव ने कहा बीजेपी के लोग खुद दुखी हैं कि उनके लोग मारे जा रहे हैं. लोग खुद परेशान हैं और मैं आप सबसे कहना चाहता हूं कि जो मारा गया है, लखनऊ में उसकी मां का स्टेटमेंट जरूर देखना टीवी पर पूरा देखना आपको पता चलेगा कि उनकी मां ने क्या-क्या कहा है. तो आपको पता चलेगा कि आखिरकार दोषी कौन है. उस कहानी को भी दूसरी कहानी की तरफ लेकर जा रहे हैं. कह रहे हैं कि 2015 में धमकी दी गई थी और अगर 2015 में धमकी दी गई थी तो बताओ ढाई साल से सरकार क्या कर रही थी.
जिस रास्ते पर सरकार है, उससे हमारा और आपका भविष्य बेहतर नहीं हो सकता. इसलिए लोकतंत्र बचाने के लिए, देश को बचाने के लिए और इस देश की संस्कृति को बचाने के लिए एक-एक वोट साइकिल पर डाल देना, यही निवेदन है.
-अखिलेश यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, सपा