रामपुर: नकबजनी कर सर्राफा व्यापारियों की दुकान में चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पकड़े गए आरोपियों में एक महिला भी शामिल है. टीम ने आरोपियों के पास से 40 किलो चोरी के चांदी, सोना और एक तमंचे के साथ कुछ कैश भी बरामद किया है.
हथियारबंद चोरों ने पुलिस को अपने सामने आता देखकर पुलिस पर फायर भी किया था. इसके बाद पुलिस टीम ने खुद को बचाते हुए चोरों की घेराबंदी उन्हें धर दबोचा. चोरों में एक महिला भी शामिल है. इन चोरों की खासियत यह है कि यह परिवार की तरह रहते हैं और रेकी कर मौका पाकर घटना को अंजाम देते थे.
जिले में लगातार सर्राफा व्यापारियों के साथ हो रही चोरी के कारण पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठ रहे थे. क्षेत्र में नकबज़नी कर चोरी की घटना के अपराध को बढ़ता देख पुलिस ने एक संयुक्त टीम का गठन किया. जिसमें संयुक्त टीम, स्वाट टीम और थाने की पुलिस टीम तीनों ने मिलकर इन चोरों की तलाश शुरू की. इसमें एक के बाद एक सूत्र मिलते गए और बुधवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 6 चोरों को रंगे हाथों धर दबोचा.
पुलिस पूछताछ में चोरों ने पिछली दिनों में हुई नकबजनी की घटना को कुबूल किया है. इन लोगों का अपराधिक इतिहास भी काफी लंबा है. सभी आरोपी शाहजहांपुर के रहने वाले हैं.
इसे भी पढ़े- EXCLUSIVE : अयोध्या में सुन्नी वक्फ बोर्ड के लिए चयनित जमीन की पहली तस्वीर