रामपुरः सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आजम खां के समर्थन के लिए जिले के दौरे पर थे. अखिलेश के रामपुर पहुंचने की खबर लगते ही भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता रामपुर पहुंचने लगे. इसी क्रम में अखिलेश यादव के एक कार्यक्रम के दौरान संभल के जिलाध्यक्ष फिरोज खान पुलिस से बचने के लिए कार्यक्रम में दूल्हा बनकर पहुंचे. उनके दूल्हा बनकर पहुंचने की खास वजह थी की पुलिस उनको कार्यक्रम में जाने से रोके नहीं.
इसे भी पढ़ें:- रामपुर से पीलीभीत के लिए रवाना हुुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव
दूल्हा बने संभल के जिलाध्यक्ष फिरोज खान
सपा जिलाध्यक्ष फिरोज खान ने बताया कि मेरी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आ रहे हैं. कार्यक्रम में जाना जरूरी है, क्योंकि उनका दीदार करना है. जुल्म और ज्यादती के खिलाफ उनके साथ खड़े भी होना है. पुलिस इतना अत्याचार कर रही है आने नहीं दे रही तो कुछ तो करना ही था. इसलिए दूल्हा बनके रामपुर आ गया.