ETV Bharat / state

रामपुर में बावरिया गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार, 5 दिन पहले दो घरों में की थी लूट - Shahbad police station area

रामपुर में बावरिया गैंग (Bawaria gang in rampur) के एक सदस्य को पुलिस ने लूट के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

25 हज़ार का इनाम
25 हज़ार का इनाम
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 10:18 PM IST

रामपुरः जनपद के शाहबाद थाना क्षेत्र (Shahbad police station area) में 5 दिन पहले हुई डकैती का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी का कुछ सामान भी बरामद किया है. बुधवार को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला (SP Ashok Kumar Shukla) ने बताया कि 14 दिसंबर को शाहबाद थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में एक डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. इस घटना में शामिल बावरिया गैंग के लोगों ने 2 घरों में डकैती डाली थी. इस डकैती में आरोपियों ने पीड़ित परिवारों को बंधक बनाकर बुरी तरह मारा पीटा था. इस घटना के बाद डीआईजी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एसओजी टीम और शाहबाद कोतवाली पुलिस की टीम ने खुलासा कर एक आरोपी सैफ अली को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर चोरी के कुछ सामान भी बरामद किए हैं. पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया. उन्होंने बताया कि बावरिया गैंग पर रामपुर पुलिस (Bawaria gang in rampur) द्वारा की गई यह बड़ी कार्रवाई है.

रामपुरः जनपद के शाहबाद थाना क्षेत्र (Shahbad police station area) में 5 दिन पहले हुई डकैती का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी का कुछ सामान भी बरामद किया है. बुधवार को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला (SP Ashok Kumar Shukla) ने बताया कि 14 दिसंबर को शाहबाद थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में एक डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. इस घटना में शामिल बावरिया गैंग के लोगों ने 2 घरों में डकैती डाली थी. इस डकैती में आरोपियों ने पीड़ित परिवारों को बंधक बनाकर बुरी तरह मारा पीटा था. इस घटना के बाद डीआईजी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एसओजी टीम और शाहबाद कोतवाली पुलिस की टीम ने खुलासा कर एक आरोपी सैफ अली को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर चोरी के कुछ सामान भी बरामद किए हैं. पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया. उन्होंने बताया कि बावरिया गैंग पर रामपुर पुलिस (Bawaria gang in rampur) द्वारा की गई यह बड़ी कार्रवाई है.

यह भी पढ़ें- 80 साल के बुजुर्ग पिता को संपत्ति के लिए बेटे, बहू व पोते ने पीट-पीटकर मार डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.