रामपुर: अपने विवादित बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली साध्वी प्राची गुरुवार को रामपुर पहुंची. इस दौरान पुलिस अधीक्षक अजयपाल शर्मा के आवास पर पहुंची साध्वी प्राची ने उन्हें फूल भेंटकर और शाल पहनाकर सम्मानित किया.
दरअसल बुधवार को विशेष पॉस्को कोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया था, जिसमें दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोपी को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी. इसी को लेकर साध्वी प्राची ने रामपुर पुलिस अधीक्षक और उनकी टीम को बधाई देते हुए उन्हें सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने सपा सांसद आजम खान पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों के पाप का घड़ा भर चुका है, जिसका फल इनको मिल रहा है.
भर चुका है पाप का घड़ा: साध्वी प्राची
साध्वी प्राची ने मीडिया से बातचीत में अब्दुल्लाह आजम का निर्वाचन रद्द होने के सवाल पर कहा कि इन लोगों के पाप का घड़ा भर चुका है, जब घड़ा भरता है तो एक दिन फूटता जरूर है. साथ ही कहा कि अच्छा हुआ जो कोर्ट ने इनकी सदस्यता रद्द कर दी, इन पर ऐसी ही कार्रवाई का होना जरूरी था.
आजम खान कोर्ट में पेश नहीं हो रहे हैं अब कोर्ट ने उनके खिलाफ 82 की कार्रवाई की है. इस पर साध्वी प्राची ने कहा कि कोर्ट जो कर रहा है, बहुत अच्छा कर रहा है. हम संतुष्ट हैं और कोर्ट को अपनी कार्रवाई करने दीजिए. इन्होंने जो पाप किए हैं, उसका फल इन्हें मिलना ही चाहिए.
अच्छा काम करने वाले को कर रही हूं सम्मानित: साध्वी प्राची
रामपुर पहुंचने के सवाल पर साध्वी प्राची ने कहा कि जो लोग समाज में अच्छे काम कर रहे हैं, बेटियों को बचाने का काम कर रहे हैं. मैंने विशेष रूप से उन लोगों को सम्मानित करने का आज से काम शुरू किया है. साथ ही कहा कि यहां पर जिस दरिंदे ने छोटी बच्ची के साथ गंदा काम किया था, उसे जिन लोगों ने फांसी तक पहुंचाने का काम किया है, उन लोगों को मैं सम्मानित कर रही हूं. साध्वी प्राची ने कहा कि इसीलिए मैं आज रामपुर पहुंची और मैंने यहां एसपी अजयपाल शर्मा को सम्मानित किया है.