लखनऊः राजधानी के इकाना स्टेडियम में शुक्रवार को आयोजित दिलजीत दोसांझ का कार्यक्रम देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी. यह भीड़ अपने साथ जाम का झाम लेकर आई है. स्टेडियम में जाने के लिए दोपहर करीब 3 बजे से ही लोगों का आना शुरू हो गया था.
इस बीच पुलिस की तैयारियां ध्वस्त हो गई. कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही अहिमामऊ से सुल्तानपुर रोड पर करीब 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. इस बीच पुलिस की तैयारियां पूरी तरह ध्वस्त हो गई. जाम में एंबुलेंस भी फंसी रही.
लखनऊ में ट्रैफिक जाम. (Video Credit; ETV Bharat) इकाना स्टेडियम में आयोजित दिलजीत के कार्यक्रम को लेकर बीते करीब एक सप्ताह से बंपर तैयारियां चल रही हैं. पुलिस, यातायात समेत अन्य विभाग की तैयारियों में जुटे हैं. हालांकि, शुक्रवार को कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गईं. कार्यक्रम के पहले ही सुल्तानपुर रोड पर अर्जुनगंज से लेकर HCL तक लंबा जाम लग गया. इसके पहले पुलिस ने अहिमामऊ चौराहे और उसके आसपास सवारी वाहनों को चेतावनी भी दी थी कि चौराहे समेत आसपास के इलाकों में निजी और सवारी वाहन रुकेंगे नहीं. हालांकि, यह सारी तैयारियां धरी रह गई. सुल्तानपुर रोड पर घंटों ट्रैफिक रेंगता रहा.इकाना स्टेडियम में शुक्रवार को होने वाले दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम से पहले ही पुलिस ने स्टेडियम, फीनिक्स प्लासियो, अहिमामऊ चौराहे समेत आसपास के इलाकों से ठेले खोमचे भी हटवाए थे. जिससे यहां जाम न लगे. हालांकि, कार्यक्रम में दिलजीत पहुंचते इससे पहले ही वहां घंटों तक लंबा जाम लगा रहा. यातायात सामान्य करवाने में पुलिस को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ की सड़कों पर तांगे पर सवार होकर निकले दिलजीत दोसांझ, आज इकाना स्टेडियम में दिखाएंगे जलवा