रामपुर: जिले के टांडा में करोड़ों की लागत से बनी सड़क पहली ही बारिश में क्षतिग्रस्त हो गई. इस सड़क का आधा हिस्सा खेतों में गिर गया. यह सड़क 6 महीने पहले ही बनी थी. वहीं शिकायत के बाद अपर जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर जांच की.
पहली बारिश में ही खुली पोल
- तहसील टांडा में आदर्श नगर योजना के तहत 3 करोड़ 24 लाख की लागत से 700 मीटर की इंटरलॉकिंग सड़क बनाई गई थी.
- यह सड़क 6 महीने पहले ही बनाई गई थी.
- स्लाटर हाउस तक लगभग 700 मीटर इंटरलॉकिंग मार्ग का निर्माण 3 करोड़ 24 लाख की लागत से कराया गया था.
- इस इंटरलॉकिंग मार्ग को बने 6 माह भी नहीं हुए, पहले ही बारिश में इसकी पोल खुल गई.
- बिजली के पोल भी सड़क किनारे लगाए गए थे, वह भी खेतों में गिर गए.
- वहीं इस पूरे मामले में डीएम के आदेश पर अपर जिलाधिकारी सड़क की जांच करने पहुंचे.