रामपुर: जिले में विकास प्राधिकरण और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिलकर फर्जी अस्पताल पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पता चला कि अस्पताल का रामपुर विकास प्राधिकरण से मानचित्र नहीं पास था और साथ ही इसका स्वास्थ्य विभाग में रजिस्ट्रेशन था.
फर्जी अस्पताल किया गया सील-
- मामला जिले के शुगर मिल बाईपास पर बना न्यू फोर्टिस अस्पताल का है.
- जिले के विकास प्राधिकरण और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल में छापेमारी की.
- टीम ने छापेमारी कर कार्रवाई की, जिसमें कई तथ्य सामने आए.
- जिस बिल्डिंग में अस्पताल चल रहा था, उसका आरडीए से नक्शा पास नहीं था.
- अस्पताल का स्वास्थ्य विभाग में रजिस्ट्रेशन भी नहीं था.
- अस्पताल में जो मरीज भर्ती थे, उनको एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- दोनों टीमों ने मिलकर अस्पताल को सील कर दिया है.
हमें आरडीए ने नोटिस दिया था, जिसका हमने जवाब दिया था. जवाब में हमने डेढ़ माह की मोहलत मांगी थी. लेकिन 5 दिन बाद ही आरडीए ने यह कार्रवाई कर दी.
-अस्पताल का मालिक
आरडीए से इसका मानचित्र स्वीकृत नहीं होने की वजह से हॉस्पिटल को सील किया है.
-बैजनाथ, सचिव, विकास प्राधिकरण
इस अस्पताल की बिल्डिंग का मानचित्र पास नहीं था, जिसके कारण आरडीए ने अस्पताल को सील किया है. वहीं इसमें जो अस्पताल चल रहा था, उसका रजिस्ट्रेशन भी हमारे यहां नहीं था, इसलिए हमने इसको सील किया है.
-आरके चंद्रा, नोडल अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग