रामपुर: कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र में घर में घुसकर एक युवती से दो सगे भाइयों ने दुष्कर्म किया था. पीड़ित युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा आरोपी फरार है. युवती को पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा.
क्या है पूरा मामला
कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र की रहने वाली एक 15 वर्षीय लड़की के घर में घुसकर दो भाई शिवम और पवन ने दुष्कर्म किया था. इस सम्बंध में पीड़िता की माता ने 26 मार्च को तहरीर दी थी. सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था. इसी क्रम में पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए एक अभियुक्त शिवम को गिरफ्तार कर लिया गया. दूसरा अभियुक्त पवन अभी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि थाना शाहबाद क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने थाने पर तहरीर दी थी कि उसकी बेटी के साथ दो युवक पवन और शिवम, जो सगे भाई हैं, ने घर में घुसकर दुष्कर्म किया. तहरीर के आधार पर मुकदमा लिख लिया गया है. इसमें से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.