रामपुर : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान को एक और झटका लगा है. जिला सहकारी बैंक में जौहर यूनिवर्सिटी, जौहर ट्रस्ट और रामपुर पब्लिक स्कूल के खातों में नियम विरुद्ध 26 लाख रुपये ब्याज का भुगतान करने पर उत्तर प्रदेश सरकार ने रामपुर जिला सहकारी बैंक के उप महाप्रबंधक उपेंद्र कुमार सारस्वत और सचिव शकील अहमद को निलंबित कर लखनऊ मुख्यालय से अटैच कर दिया है. ब्याज की रिकवरी भी संस्थानों से कर ली गई है. गलत भुगतान की शिकायत आजम के धुर विरोधी आकाश सक्सेना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की थी.
![रामपुर पब्लिक स्कूल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16-09-2023/up-ram-01-two-officers-of-cooperative-bank-suspended-up10032_16092023155406_1609f_1694859846_251.jpg)
क्या थी शिकायत: भाजपा के शहर विधायक आकाश सक्सेना ने बताया कि उन्होंने पिछले महीने मुख्यमंत्री के पास एक शिकायत की थी. जिसमें कहा था कि रामपुर जिला सहकारी बैंक में जौहर ट्रस्ट, जौहर यूनिवर्सिटी और रामपुर पब्लिक स्कूल का अकाउंट है. बैंक शाखा आजम की जौहर यूनिवर्सिटी के बराबर स्थित है. बैंक के अधिकारियों ने आजम के तीनों संस्थानों को नियम विरुद्ध जाकर 26 लाख रुपये का ब्याज ट्रांसफर कर दिया. उनकी शिकायत सही पाई गई. जिसके बाद शासन ने यह कार्रवाई की.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16-09-2023/up-ram-01-two-officers-of-cooperative-bank-suspended-up10032_16092023155406_1609f_1694859846_130.jpg)
आरबीआई की गाइडलाइन : आरबीआई की गाइडलाइन है कि किसी भी ट्रस्ट या स्कूल को किसी तरह का ब्याज नहीं दिया जा सकता. इसके बावजूद उप महाप्रबंधक और सचिव ने 26 लाख रुपए ब्याज का भुगतान संस्थानों को कर दिया. जिला सहकारी बैंक शाखा में आजम खान के चार बैंक खाते हैं. इनमें दो खाते स्कूल के नाम हैं. इस मामले में जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मोहनलाल सैनी ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और कुछ भी कहने से बचते नजर आए. जबकि अन्य बैंककर्मी भी इस मसले पर चुप्पी साधे रहे.
यह भी पढ़ें : फिल्म RAID जैसी ही थी आजम खान के ठिकानों पर छापेमारी की प्लानिंग, जानिए इनसाइड स्टोरी