रामपुर : जिले के कोतवाली टांडा क्षेत्र के एक कालेज में दूसरे की जगह इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहे युवक काे पकड़ लिया गया. ड्यूटी पर तैनात शिक्षक को युवक पर शक हुआ. इस पर उन्हाेंने आईडी मांग ली. इस पर युवक सकपका गया. केंद्र व्यवस्थापक की ओर से थाने में मामले की शिकायत की गई. पुलिस ने 2 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आराेपी काे गिरफ्तार कर लिया है.
रामपुर कोतवाली टांडा क्षेत्र स्थित राजकीय इंटर कॉलेज रामपुर काे 12वीं की परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया है. शुक्रवार काे परीक्षा के दौरान एक युवक कक्ष संख्या 16 में अनुक्रमांक 2235 6367 31 से परीक्षा दे रहा था. छात्र अंकित के स्थान पर बैठकर परीक्षा दे रहा था. छात्र की आईडी मांगी गई तो वह घबरा गया. अंकित के स्थान पर आकाश परीक्षा में बैठा था. कोतवाली टांडा में आकाश और अंकित के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. आकाश को गिरफ्तार कर लिया है.
जिला विद्यालय निरीक्षक पीके द्विवेदी ने बताया एक परीक्षार्थी राजकीय इंटर कॉलेज टांडा में इंटरमीडिएट हिंदी की परीक्षा देने के लिए आया था. अंकित पुत्र अतर सिंह के स्थान पर आकाश पुत्र खेम सिंह परीक्षा दे रहा था. परीक्षा प्रारंभ होने के 20 मिनट बाद ही कक्ष निरीक्षक एक-एक परीक्षार्थी का मिलान कर रहे थे. प्रवेश पत्र और आधार कार्ड पर लगी तस्वीर भी मिलाई जा रही थी. छात्र से पूछा गया तो उसने अपने पिता का नाम गलत बताया. उसकी हिचकिचाहट को देखते हुए लगा कि यह गलत विद्यार्थी हो सकता है. जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपनी वास्तविकता बता दी. इसके बाद केंद्र व्यवस्थापक द्वारा तत्काल संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई.
यह भी पढ़ें : Rampur News: आजम खान के जौहर शोध संस्थान को 15 दिन में खाली करने का नोटिस