रामपुर : जनपद रामपुर में वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ा है. यह तेंदुआ करीब 15 दिन से क्षेत्र में आतंक मचाए हुए था. तेंदुआ ने एक कुत्ते को भी मार डाला था. इसके बाद से गांव के लोग काफी सहमे हुए थे और अपने खेतों पर भी जाने से कतरा रहे थे. किसान काफी दिनों से तेंदुआ को पकड़ने की गुहार लगा रहे थे. लोकेशन मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने कुंदनपुर स्थित बुढ़िया फार्म के जंगल में पिंजरा लगाकर तेंदुआ को पकड़ लिया.
वन दारोगा शील कुमार के मुताबिक दो साल में इस क्षेत्र से सातवां तेंदुआ पकड़ा गया है. यह तेंदुआ रामपुर की तहसील स्वार के मसवासी क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से दहशत का पर्याय बना हुआ था. 15 दिन पहले पहली बार तेंदुए को करीमपुर स्थित जंगल में देखा गया था. इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी थी. वन विभाग की टीम पद चिन्हों से देखकर तेंदुए की पुष्टि की थी. इसके बाद से उसका चहलकदमी की लगातार निगरानी की जा रही थी.
बीते बुधवार को कुंदनपुर स्थित बुढ़िया फार्म के जंगल में तेंदुए ने एक कुत्ते को मार दिया. पिछले कई दिनों से तेंदुए की लोकेशन मिल रही थी. इसके बाद से बुढ़िया फार्म के जंगल में पिंजरा लगाया गया था. इस पिंजरे में तेंदुआ देर रात कैद हो गया. तेंदुआ ज्यादा उम्र का नहीं है, अभी बच्चा है. तेंदुए को सुरक्षित पकड़ लिया गया है. अब इसको बिजनौर के अमानगढ़ के जंगल में छोड़ा जाएगा. कोई हादसा नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें : बलरामपुर में सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत