रामपुर: जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है. मां की ममता प्रेमी के साथ रहने की जिद पर भारी पड़ गई. बच्चों को रोता देखकर महिला ने प्रेमी के साथ रहने की जिद छोड़ दी और वापस अपने घर चली गई. इस मामले में पुलिस ने भी अहम रोल अदा किया.
मामला रामपुर के थाना अजीम नगर क्षेत्र के एक गांव का है. यहां रहने वाली एक महिला रविवार को अपने 3 बच्चों और पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. इधर मां के गायब होने के बाद बच्चे बदहवास हो गये और उन्होंने अपने पिता के साथ मिलकर मां की तलाश शुरू की. गांव के कुछ लोगों ने इस घटना से थाना अध्यक्ष राहुल कुमार गंगवार को अवगत कराया, तो पुलिस ने भी मां को बच्चों से मिलाने का प्रयास किया.
इसे भी पढ़े-शादीशुदा महिला ने प्रेमी को बुलाया घर, ससुराल वालों ने खंभे से बांधकर पीटा
बुधवार को महिला अपने प्रेमी के साथ वापस लौटी. पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया, लेकिन महिला अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही. तभी थाने में महिला के तीनों बच्चे पहुंच गए. बच्चे रोते बिलखते हुए अपनी मां के पैरों से लिपट गए. बच्चों को रोता बिलखता देख मां की ममता जाग उठी. महिला ने अपने प्रेमी को छोड़कर एक बार फिर पति और बच्चों के साथ जाने का फैसला किया. दिल को छू लेने वाली इस घटना ने सबके चेहरों पर खुशी ला दी. वहीं, थानाध्यक्ष के सराहनीय प्रयासों की भी जमकर चर्चा हो रही है.
यह भी पढ़े-महिला ने प्रेमी संग की थी जेठ की हत्या, ये थी वजह