रामपुर : सपा सांसद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान इन दिनों लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती है. यहां उनका उपचार चल रहा है. आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान की किसी ने अब्दुल आज़म खान फैन क्लब के नाम से एक नकली आईडी बना ली और सोशल मीडिया पर चलाने लगा. इसका खंडन आजम खान के मीडिया प्रभारी फ़साहत अली खां शानू ने किया.
यह भी पढ़ें : 30 फीट गहरे कुएं में गिरा था सांड, पुलिस ने 300 मिनट बाद निकाला बाहर
थाने में देंगे तहरीर
उन्होंने कहा कि इस तरह की किसी भी आईडी की अनुमति न तो आजम खान ने और न ही परिवार के अन्य किसी सदस्य ने दी है. इस फर्जी आईडी के खिलाफ जिलाध्यक्ष थाने में तहरीर देने जाएंगे. जनपद रामपुर के समाजवादी पार्टी से मौजूदा सांसद आजम खान इन दिनों काफी मुश्किल भरे दौर से गुजर रहे हैं. आजम खान और उनका बेटा अब्दुल्लाह आजम खान सीतापुर जेल में बंद थे. यहां दोनों कोरोना संक्रमित होने की वजह से उनको लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. यहां उनका उपचार चल रहा है. बहरहाल, अब्दुल्ला आज़म की तबीयत अब ठीक है. आजम खान का भी इलाज अभी चल रहा है. आजम खान का ऑक्सीजन लेवल कम था जिस वजह से उनका उपचार अभी चल रहा है.
वीडियो बनाकर ग्रुप को बताया अवैध
इसी बीच अब्दुल्लाह आजम खान के नाम पर किसी ने अब्दुल्लाह आजम खान फैन क्लब बनाकर सोशल मीडिया पर ग्रुप चलाना शुरू कर दिया. इसे गलत करार देते हुए आजम खां के मीडिया प्रभारी ने एक वीडियो बनाकर इस ग्रुप को अवैध बताया है. इसमें उन्होंने साफ कहा कि इस अब्दुल्लाह आजम खान फैन क्लब के लिए उनके परिवार ने किसी तरह की कोई अनुमति नहीं दी है. यह गलत है.