रामपुर: जिला प्रशासन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है. इसी को लेकर रामपुर डीएम रविंद्र कुमार ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. जिसमें डीएम को जिला अस्पताल के 8 डॉक्टर बिना सूचना दिए गायब मिले. जिस पर डीएम ने कार्रवाई करते हुए 8 डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.डीएम ने कहा कि ऐसे महामारी के दौर में डॉक्टरों का इतने लंबे समय तक गैरहाजिर रहना चिंताजनक है. अगर जल्द यह डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं आए तो इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में जनपद के समस्त नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना हमारा उद्देश्य है और इसी दिशा में जिला प्रशासन काम कर रहा है. पिछले दिन शिकायत मिली थी कि कुछ डॉक्टर काफी समय से गैरहाजिर चल रहे हैं. इस कारण से अन्य जो डॉक्टर है उन पर कार्यभार बढ़ गया है. इसलिए पब्लिक को स्वास्थ्य सेवाओं में दिक्कत आ रही है.
ये डॉक्टर मिले गायब
डीएम के औचक निरीक्षण के दौरान डॉ. विजय, डॉ. शकील अहमद, डॉ. दशरथ कुमार, डॉ. एमए अली, डॉ. हरिओम, डॉ मुकुट लाल, डॉ ओ. पी. राय और डॉ मनु गायब मिले.
इसे भी पढे़ं- कोविड की जंग में सीएम योगी ने दिए एक करोड़ रुपये