रामपुर : जनपद रामपुर में आज जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए मतदान की प्रक्रिया चल रही है. इस मतदान प्रक्रिया के दौरान जिला प्रशासन पर समाजवादी पार्टी के लोगों ने कई बार आरोप लगाए. उनका कहना था कि जिला प्रशासन निष्पक्ष चुनाव नहीं करा रहा है.
दूसरी तरफ मतदान के वक्त समाजवादी पार्टी के 2 प्रत्याशियों के अपहरण की सूचना के बाद समाजवादी पार्टी के लोग और आक्रोशित हो गए. नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी कानपुर के विधायक अमिताभ बाजपेई, पूर्व मंत्री महबूब अली सहित कई विधायक और पदाधिकारियों के साथ बीच सड़क पर जिला प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठ गए. उनकी मांग थी कि जिला प्रशासन उनके दोनों जिला पंचायत सदस्यों को वापिस करे और निष्पक्ष चुनाव कराए तभी वे लोग यहां से हटेंगे.
इसे भी पढे़ं- अखिलेश यादव से मिलने सपा कार्यालय पहुंचे आप सांसद संजय सिंह
इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी से जब हमने बात की तो उन्होंने कहा- समाजवादी पार्टी को अट्ठारह जिला पंचायत सदस्यों को हमने एसडीएम सीओ से चेक कराकर मतदान के लिए आगे भेजा था. लेकिन पता चला बीच रास्ते में सादी वर्दी में कुछ लोग थे जो हमारे जिला पंचायत सदस्यों नुसरत बेग और खलील दोनों को सफेद रंग की गाड़ी में बिठाकर ले गए.
रामगोविंद चौधरी कहना था कि मेरी डीएम-एसपी दोनों से ही बात हुई है. यहां जो हो रहा है, यह लोकतंत्र की हत्या होगी, संविधान की हत्या होगी. यह वोट लोकतंत्र की आत्मा है. जब लोकतंत्र को प्रशासन के द्वारा कुचला जाएगा तो फिर धूप हो, गर्मी हो, बरसात हो, जाड़ा हो हम धरने पर बैठे रहेंगे. उनका कहना था कि आज मतदान निष्पक्ष दिखाई नहीं दे रहा है.