रामपुर: जिले में स्थित मदरसा जामिया इस्लामिया फैजुल उलूम में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान दर्जा मंत्री सूर्य प्रकाश पाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने मदरसे के अध्यापकों और छात्रों को आजादी के अमृत महोत्सव का महत्व बताया.
देश की स्वतंत्रता में सभी बराबर के हिस्सेदार थे. उन्होंने मदरसा फैजुल उलूम के बच्चों के जज्बे को देखकर कहा कि हमारा भारत पूरी तरह से सुरक्षित है. कुछ लोग मुल्क की फिजा में नफरत का जहर घोलना चाहते हैं, वे हर तरह से नाकाम रहेंगे. उन्होंने केंद्र और प्रदेश की सरकार के हर घर तिरंगा अभियान के बारे में भी बताया.
इसे भी पढ़े-भाजपा युवा मोर्चा 10 अगस्त को प्रदेशभर में निकालेगा तिरंगा यात्रा
इस अवसर पर मदरसा फैजुल उलूम के छात्र मोहम्मद अनस ने स्वतंत्रता सेनानी मौलाना मोहम्मद अली जौहर की कुर्बानियों को याद किया. जबकि मोहम्मद साजिद कासमी ने टीपू सुल्तान और देश के उलेमा को याद करते हुए कहा कि कुर्बानियों को याद किए बिना अमृत महोत्सव की बात अधूरी है. इस अवसर पर मुफ्ती नासिर, कारी शकील, मौलाना अब्दुल रहमान के अलावा बड़ी संख्या में मदरसे के छात्र शामिल हुए.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत