ETV Bharat / state

रामपुर उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन सख्त, प्रेस वार्ता कर दी जानकारी - Rampur by election voting on December 5

रामपुर उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूर्ण कर ली है, जिसको लेकर अपर पुलिस महानिदेशक राजकुमार ने पुलिस लाइन में समीक्षा बैठक की.

etv bharat
समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 9:59 AM IST

रामपुर: विधानसभा उपचुनाव (Rampur assembly by-election) को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. इसी कड़ी में बुधवार देर रात अपर पुलिस महानिदेशक राजकुमार (Additional Director General of Police Rajkumar) ने पुलिस लाइन में समीक्षा बैठक की, जिसमें रामपुर के पुलिस अधीक्षक और सीओ मौजूद रहे. समीक्षा बैठक के बाद प्रेस वार्ता कर शांतिपूर्ण उपचुनाव का मतदान हो इसको लेकर सारी तैयारियों के बारे में जानकारी दी. साथ ही जनता से अपील की है कि शांतिपूर्ण तरीके से अपना मतदान करें कोई भी मतदान में बाधा डालने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी देते हुए अपर पुलिस महानिदेशक राजकुमार

अपर पुलिस महानिदेशक राजकुमार ने बताया, रामपुर में विधानसभा उपचुनाव का मतदान (Assembly by election polling in Rampur) 5 दिसंबर को होना है. इसको लेकर तैयारियों की समीक्षा की गई है. भारत निर्वाचन आयोग का मकसद है कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना. इसके अलावा ऐसी व्यवस्था करना, जिससे हर एक वोटर बिना डर और भय के अपने मतदान का इस्तेमाल कर सके. इसलिए पूरी कोशिश की जा रही है कि व्यवस्था काफी बेहतर हो.

आगे कहा कि, सीएपीएफ, सीआरपीएफ और पीएसी की भी व्यवस्था रहेगी. होमगार्ड, सिविल पुलिस, ड्रोन और महिला पुलिसकर्मी भी पर्याप्त मात्रा में रहेंगे. कुल 164 मतदान केंद्र है, जिसमें क्रिटिकल मतदान केंद्र 18 है. उन पर विशेष व्यवस्था रहेगी. अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा ऐसे लोग जो मतदान में बाधा डाल सकते हैं. उनके लिए रेड कार्ड भी जारी किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- लिफ्ट का बटन दबाते ही रिटायर्ड आईएएस को आया हार्ट अटैक, चली गई जान

रामपुर: विधानसभा उपचुनाव (Rampur assembly by-election) को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. इसी कड़ी में बुधवार देर रात अपर पुलिस महानिदेशक राजकुमार (Additional Director General of Police Rajkumar) ने पुलिस लाइन में समीक्षा बैठक की, जिसमें रामपुर के पुलिस अधीक्षक और सीओ मौजूद रहे. समीक्षा बैठक के बाद प्रेस वार्ता कर शांतिपूर्ण उपचुनाव का मतदान हो इसको लेकर सारी तैयारियों के बारे में जानकारी दी. साथ ही जनता से अपील की है कि शांतिपूर्ण तरीके से अपना मतदान करें कोई भी मतदान में बाधा डालने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी देते हुए अपर पुलिस महानिदेशक राजकुमार

अपर पुलिस महानिदेशक राजकुमार ने बताया, रामपुर में विधानसभा उपचुनाव का मतदान (Assembly by election polling in Rampur) 5 दिसंबर को होना है. इसको लेकर तैयारियों की समीक्षा की गई है. भारत निर्वाचन आयोग का मकसद है कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना. इसके अलावा ऐसी व्यवस्था करना, जिससे हर एक वोटर बिना डर और भय के अपने मतदान का इस्तेमाल कर सके. इसलिए पूरी कोशिश की जा रही है कि व्यवस्था काफी बेहतर हो.

आगे कहा कि, सीएपीएफ, सीआरपीएफ और पीएसी की भी व्यवस्था रहेगी. होमगार्ड, सिविल पुलिस, ड्रोन और महिला पुलिसकर्मी भी पर्याप्त मात्रा में रहेंगे. कुल 164 मतदान केंद्र है, जिसमें क्रिटिकल मतदान केंद्र 18 है. उन पर विशेष व्यवस्था रहेगी. अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा ऐसे लोग जो मतदान में बाधा डाल सकते हैं. उनके लिए रेड कार्ड भी जारी किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- लिफ्ट का बटन दबाते ही रिटायर्ड आईएएस को आया हार्ट अटैक, चली गई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.