रामपुर: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी भले ही स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर करने के लाख दावे करें, लेकिन प्रदेश के ही कुछ बड़े अधिकारियों के आशीर्वाद से झोलाछाप फलफूल रहे हैं. झोलाछाप डॉक्टर ने एक बार फिर एक गर्भवती महिला को गलत इंजेक्शन लगाकर मौत के घाट उतार दिया. अस्पताल संचालक, आरोपी डॉक्टर सहित अन्य कर्मचारी मौके से फरार हो गए.
क्या है पूरा मामला-
- बेहतर इलाज के लिए गर्भवती महिला अपनी मायके के मैक्स हॉस्पिटल में पहुंची थी.
- महिला के परिजनों ने शाम 5 बजे अस्पताल में भर्ती कराया था.
- डॉक्टर ने ऑपरेशन से पूर्व ही काउंटर फीस 40 हजार रुपये जमा करा ली थी.
- ऑपरेशन पूर्ण रूप से सकुशल होने का आश्वासन भी दिया.
- अनट्रेंड और प्रैक्टिस कर रहे कर्मचारियों ने गर्भवती महिला को गलत इंजेक्शन लगा दिया.
- आरोप है कि इसी इंजेक्शन की वजह से महिला की मौत हो गई.
- मौत की सूचना पर पूरे अस्पताल में कर्मचारी घबराकर मौके से फरार हो गए.
- परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया.
- पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हमें पता चला एक मरीज एडमिट था और ऑपरेशन के दौरान उसकी मौत हो गयी. अस्पताल का सीएमओ आफिस में रजिस्ट्रेशन भी नहीं था. इस पर अस्पताल को सीज कर दिया है. साथ ही डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गयी है.
-देवेश चौधरी,नोडल अधिकारी